17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक-कर्मचारी साढ़े तीन घंटे रहे बंधक

भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज में दूसरे दिन शुक्रवार को भी प्राचार्य एमएसएच जॉन की वापसी की मांग को लेकर छात्रों का हंगामा और विरोध प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों को साढ़े तीन घंटे तक बंधक बनाये रखा. छात्रों ने पार्ट टू का मूल्यांकन कार्य ठप करा दिया और परीक्षकों […]

भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज में दूसरे दिन शुक्रवार को भी प्राचार्य एमएसएच जॉन की वापसी की मांग को लेकर छात्रों का हंगामा और विरोध प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों को साढ़े तीन घंटे तक बंधक बनाये रखा. छात्रों ने पार्ट टू का मूल्यांकन कार्य ठप करा दिया और परीक्षकों को बाहर निकाल दिया.

11वीं की दूसरी पाली की परीक्षा नहीं होने दी. हंगामे के दौरान कॉलेज रोड होते हुए गुजर रही कुलपति और प्रतिकुलपति की गाड़ी को छात्र-छात्राओं ने घेर लिया. काफी समझाने के बाद छात्रों ने कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे व प्रतिकुलपति प्रो एके राय को जाने दिया. हंगामा नहीं थमने पर शाम साढ़े चार बजे कुलपति व प्रतिकुलपति पुन: कॉलेज पहुंचे और आक्रोशित छात्र-छात्राओं को समझाया. उन्होंने कहा कि शनिवार को पूछताछ के लिए जांच कमेटी कॉलेज आयेगी, छात्र कमेटी को सहयोग करें. उन्होंने छात्रों से शनिवार को होनेवाली पार्ट थ्री की परीक्षा बाधित नहीं करने की अपील की. इन दोनों कार्य में बाधा नहीं पहुंचाने की बात छात्रों ने स्वीकार कर ली, लेकिन कॉलेज में अन्य कोई गतिविधि नहीं होने देने पर अड़े रहे.

शिक्षकों को काम करता देख भड़के छात्र : गुरुवार को भी इस कॉलेज के छात्र-छात्रओं ने प्राचार्य एमएसएच जॉन की वापसी की मांग को लेकर मारवाड़ी कॉलेज बंद कराया था. इस दौरान उन्होंने सोमवार तक कॉलेज बंद रखने का एलान किया था. शुक्रवार को सुबह नौ बजे जैसे ही छात्र-छात्राएं कॉलेज पहुंचे तो वहां शिक्षकों, कर्मचारियों व अन्य को काम करते देख भड़क गये और हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान कुछ शिक्षक व कर्मचारी बाहर निकल गये, लेकिन अधिकतर शिक्षक व कर्मचारी अंदर ही रह गये. छात्रों ने मुख्य गेट में ताला जड़ दिया. दोपहर 12.30 बजे छात्रों ने ताला खोला, तो शिक्षक व कर्मचारी बाहर निकल पाये. आक्रोशित छात्रों ने स्पष्ट कहा कि शनिवार को होनेवाली पार्ट थ्री गणित की परीक्षा और जांच प्रक्रिया में सहयोग के अलावा सोमवार तक कॉलेज में अन्य कोई गतिविधि नहीं होने देंगे. अगर सोमवार तक प्राचार्य जॉन को वापस नहीं बुलाया गया, तो और उग्र आंदोलन किया जायेगा.
एक छात्र को मिली धमकी : हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं में एक छात्र का कहना था कि गुरुवार रात 11 से एक बजे के बीच उन्हें किसी ने मोबाइल पर धमकी दी. धमकी देनेवाले ने कहा कि जो कर रहे हो, उसे बंद कर दो. हंगामा, तालाबंदी करना ठीक नहीं है. छात्रों का कहना था कि वे ऐसी किसी धमकी से डरनेवाले नहीं हैं.
प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन शनिवार तक यह कहते हुए छुट्टी का आवेदन देकर चले गये हैं कि विवि प्रभारी प्राचार्य तय कर लें. इसके बाद भी डॉ जॉन छुट्टी बढ़ा लेते हैं, तो विवि क्यों रोकेगा. छात्रों को हमलोगों ने समझाया है कि शनिवार को पार्ट थ्री की परीक्षा होने दें और जांच कमेटी को जांच करने में सहयोग करें.
प्रो एके राय, प्रतिकुलपति, टीएमबीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें