Advertisement
लाठी, राइफल जमा कर आज से हड़ताल पर रहेंगे होमगार्ड
भागलपुर : होमगार्ड की हड़ताल के कारण जिले में पुलिसिंग चरमरा सकती है. शुक्रवार के भागलपुर और नवगछिया के करीब 1200 होमगार्ड के जवान अपना-अपना राइफल, लाठी आदि पुलिस लाइन में जमा कर देंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. 20 मई को भागलपुर बंद कराया जायेगा और 21 मई को जेल भरो अभियान चलेगा. […]
भागलपुर : होमगार्ड की हड़ताल के कारण जिले में पुलिसिंग चरमरा सकती है. शुक्रवार के भागलपुर और नवगछिया के करीब 1200 होमगार्ड के जवान अपना-अपना राइफल, लाठी आदि पुलिस लाइन में जमा कर देंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
20 मई को भागलपुर बंद कराया जायेगा और 21 मई को जेल भरो अभियान चलेगा. हड़ताल के दौरान होमगार्ड के जवान सैंडिंस कंपाउंड में जमा होंगे. उल्लेखनीय है कि जिले के हर थाने में जिला बल के जवानों से ज्यादा होमगार्ड के जवान रहते हैं. दिवा गश्ती, रात्रि गश्ती, बैंक ड्यूटी में होमगार्ड के जवानों की भूमिका अहम रहती है. लेकिन होमगार्ड के हड़ताल के कारण विधि-व्यवस्था का खतरा उत्पन्न हो सकता है. होमगार्ड के नहीं रहने के कारण थाने से महत्वपूर्ण डाक, मुदलय समय पर कोर्ट भी नहीं जा सकेंगे.
हड़ताल का यह होगा असर : भागलपुर जिले में कुल 1200 गृह रक्षक हैं. इसमें 900 गृहरक्षकों की रोजाना ड्यूटी लगती है. इनकी ड्यूटी आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक के गोपनीय कार्यालय, बैंक, थाना, जेल, जेएलएनएमसीएच आदि स्थानों पर है. एक साथ सारे होमगार्ड के जवान छुट्टी पर चले जाने से इन स्थानों की सुरक्षा खतरे में पड़ जायेगी.
..तो भागलपुर में चाहिए 3500 पुलिसकर्मी : राष्ट्रीय मानक के अनुसार एक लाख की आबादी की सुरक्षा में 117 पुलिसकर्मी होने चाहिए. लेकिन भागलपुर जिले में स्थिति उलट है.
यहां 30 लाख आबादी की सुरक्षा 1900 पुलिसकर्मी के जिम्मे हैं. इसमें वीआइपी सुरक्षा भी शामिल हैं. राष्ट्रीय मानक का अगर पालन हो तो भागलपुर की आबादी के अनुसार यहां करीब 3500 सौ पुलिसकर्मी होने चाहिए. लेकिन यहां मात्र 1900 पुलिसकर्मी ही है. ऐसे में चाक-चौबंद सुरक्षा कैसे होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement