इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्देश पर किसी को प्राचार्य का प्रभार सौंपा जायेगा. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने यह आश्वासन मंगलवार शाम करीब पौने पांच बजे छात्र युवा शक्ति के अनशनकारी कार्यकर्ताओं को दिया और जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया. अनशन पर छात्र युवा शक्ति के विवि अध्यक्ष अभिषेक भारती, सुमन राज, अभिषेक ठकराल, साकेत कुमार व गौरव कुमार बैठे हैं. जूस पिलाने के दौरान डीएसपी राकेश कुमार, कुलानुशासक डॉ विलक्षण रविदास, कॉलेज निरीक्षक डॉ आशुतोष प्रसाद, डॉ मणिंद्र कुमार सिंह, विकास पदाधिकारी डॉ इकबाल अहमद आदि मौजूद थे.
Advertisement
डॉ एमएसएच जॉन पद से हटाये गये
भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन को लेकर गत 20 अप्रैल से चल रहे हंगामे और शुक्रवार से चल रहे आमरण-अनशन पर मंगलवार को विराम लग गया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया कि 20 अप्रैल को हुए हंगामे व पथराव की जांच रिपोर्ट आने तक डॉ जॉन प्राचार्य पद पर नहीं रहेंगे. इस […]
भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन को लेकर गत 20 अप्रैल से चल रहे हंगामे और शुक्रवार से चल रहे आमरण-अनशन पर मंगलवार को विराम लग गया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया कि 20 अप्रैल को हुए हंगामे व पथराव की जांच रिपोर्ट आने तक डॉ जॉन प्राचार्य पद पर नहीं रहेंगे.
और फूट-फूट कर रो पड़े प्रतिकुलपति
जूस पिलाने से पहले प्रतिकुलपति ने अनशनकारी छात्रों को लिये गये निर्णय सुनाये. उन्होंने कहा कि जीवन लौट कर नहीं आता. क्यों जान देने पर तुले हुए हो. उन्होंने कहा कि सभी छात्र उनके बच्चे की तरह हैं. छात्रों की यह स्थिति उनसे देखी नहीं जा रही और यह बोलते-बोलते वे फूट-फूट कर रोने लगे. दरअसल प्रतिकुलपति मंगलवार को दोपहर एक बजे दिल्ली से पहुंचे थे. इसके बाद सभी अधिकारियों के साथ बैठक करने और लिये गये निर्णय पर कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे से सहमति प्राप्त करने के बाद आश्वासन दिया.
क्या है मामला
20 अप्रैल को पार्ट थ्री गणित की परीक्षा में एसएम कॉलेज केंद्र पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर विभिन्न केंद्रों पर हंगामा और तोड़फोड़ किया था. इसी दौरान मारवाड़ी कॉलेज केंद्र पर भी परीक्षार्थी परीक्षा का बहिष्कार कराने पहुंचे थे. इसका प्राचार्य डॉ जॉन, कई शिक्षक व कर्मचारियों ने विरोध किया था. पथराव भी हुआ था और प्राचार्य के साथ र्दुव्यवहार भी. छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि प्राचार्य के इशारे पर उनके कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गयी थी. लिहाजा प्राचार्य को पद से हटाने की मांग को लेकर छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता आमरण-अनशन पर बैठ गये थे. मारवाड़ी कॉलेज सहित विभिन्न केंद्रों पर हुए हंगामे की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि जांच प्रक्रिया चल रही है.
एक छात्र बेहोश हो गया
अनशन के पांचवें दिन छात्र गौरव कुमार बेहोश हो गया था. उसकी जांच बाद चिकित्सक ने अस्पताल में भरती कराने कहा. कुछ छात्र प्रतिकुलपति के पास पहुंचे. बगैर निर्णय अस्पताल में न जाने की बात कही. अनशन के बाद छात्रों को अधिकारी की गाड़ियों से अस्पताल भेजा गया.
आज जारी हो सकती है अधिसूचना
गुरुवार को राजभवन से कुलपति के लौट आने के बाद प्राचार्य के प्रभार संबंधी अधिसूचना जारी की जायेगी. अधिसूचना जारी होने के बाद यह स्पष्ट हो जायेगा कि तत्काल प्रभार में कौन रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement