– मंगलवार की सुबह तीन बजे मरीज की मौत पर परिजन हुए आक्रोशित – चिकित्सकों पर लगाया आरोप, कहा ठीक से नहीं किया जांच, मरीज की हुई मौतवरीय संवाददाता, भागलपुरजेएलएनएमसीएच में मंगलवार की सुबह तीन बजे जमादार की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया. खगडि़या में पदस्थापित जमादार राघोपुर परबत्ता निवासी महेंद्र नारायण मंडल की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. वे देर रात दुर्घटना में घायल हो गये थे. परिजनों ने इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया पर चिकित्सकों ने नब्ज छूते ही कह दिया कि इनकी मौत हो चुकी है. इसी बात को लेकर परिजन आक्रोशित हो गये और कहने लगे कि सीनियर चिकित्सक ने नहीं देखा इसलिए मरीज की मौत हो गयी. जबकि सीनियर डॉ सोहेल को ही परिजन जूनियर डॉक्टर समझ रहे थे. परिजन इतने आक्रोशित थे कि ड्यूटी पर मौजूद डॉ सोहेल अंजुम के चेंबर में चले गये और हंगामा करने लगे. इस बीच जब सुरक्षा गार्ड ने परिजनों को रोकने की कोशिश की तो दोनों के बीच झड़प हो गयी. सुरक्षा गार्ड हरि नारायण सिंह ने वीसिल (सिटी) बजा कर अपने और साथियों को बुला लिया. फिर भी दोनों ओर से काफी देर तक कहासुनी होती रही और नौबत मारपीट तक पहुंच गयी. गार्ड ने बताया कि परिजनों के साथ हुए मारपीट में उन्हें चोटें आयी है. इधर परिजनों का भी कहना था कि गार्ड ने उनके परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है. मंगलवार को सुबह 10 बजे जब सभी गार्ड एकजुट हुए तो कहा कि हड़ताल करेंगे. हालांकि अधिकारियों के समझाने के बाद वे लोग शांत हो गये और ड्यूटी पूर्व की तरह करने को तैयार हुए.
BREAKING NEWS
जमादार की मौत पर हंगामा, सुरक्षा गार्ड से हुई झड़प
– मंगलवार की सुबह तीन बजे मरीज की मौत पर परिजन हुए आक्रोशित – चिकित्सकों पर लगाया आरोप, कहा ठीक से नहीं किया जांच, मरीज की हुई मौतवरीय संवाददाता, भागलपुरजेएलएनएमसीएच में मंगलवार की सुबह तीन बजे जमादार की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया. खगडि़या में पदस्थापित जमादार राघोपुर परबत्ता निवासी महेंद्र नारायण मंडल की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement