19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुसूदन झा को परीक्षा नियंत्रक के पद से हटाने का आदेश

भागलपुर/पटनाः पटना हाइकोर्ट ने मंगलवार को डॉ मधुसूदन झा को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक पद से हटाने का आदेश दिया है. न्यायमूर्ति मिहिर झा की खंडपीठ ने निर्देश दिया कि परीक्षा नियंत्रक का कार्य विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ ताहिर हुसैन वारसी देखेंगे. विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक रामाशिष पूर्वे ने परीक्षा नियंत्रक की […]

भागलपुर/पटनाः पटना हाइकोर्ट ने मंगलवार को डॉ मधुसूदन झा को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक पद से हटाने का आदेश दिया है. न्यायमूर्ति मिहिर झा की खंडपीठ ने निर्देश दिया कि परीक्षा नियंत्रक का कार्य विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ ताहिर हुसैन वारसी देखेंगे.

विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक रामाशिष पूर्वे ने परीक्षा नियंत्रक की नयी नियुक्ति को कोर्ट में चैलेंज किया था. उन्होंने कहा था कि कार्यकारी कुलपति को यह अधिकार नहीं है कि वे परीक्षा नियंत्रक को नियुक्त करें. कुलपति एनके वर्मा मंगलवार को कोर्ट में उपस्थित हुए. कोर्ट ने उनसे पूछा कि आपने किस अधिकार के तहत पुराने परीक्षा नियंत्रक को हटा कर मधुसूदन झा को उनकी जगह नियुक्त कर लिया.

कोर्ट ने पूर्व व वर्तमान परीक्षा नियंत्रक के नियुक्ति पत्र को रद कर दिया है. टीएमबीयू के कुलपति ने कहा कि हाइकोर्ट के आदेश का अक्षरश: अनुपालन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि न्यायालय ने उन्हें कोई भी नियुक्ति नहीं करने और रूटीन कार्य करने को कहा है. डॉ वर्मा के कार्यकाल में हुई अन्य नियुक्तियों के बारे में कोर्ट में कोई चर्चा नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें