यह गिरोह राहगीरों को लूटता है. खास कर सुबह में स्टेशन जाने वाले और स्टेशन से घर लौटने वाले यात्रियों को गिरोह के सदस्य निशाना बनाते हैं. लूटपाट में विरोध करने पर गिरोह के सदस्य गोली भी चला देते हैं. तंबाकू व्यवसायी अंकित खेतान को भी इस गिरोह के सदस्यों ने मिल कर लूटा था. पुलिस ने इस गिरोह के सदस्य मो कासिम (बनहेरा, सन्हौला), शाहरुख (भीखनपुर), शुभम वर्मा (लालबाग) और सद्दाम को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि गैंग का सरगना मो हीरू, जुनैद, सावन अब तक फरार है.
Advertisement
पुलिस के लिए सिरदर्द बना झोपड़पट्टी गैंग
भागलपुर: भागलपुर पुलिस के लिए झोपड़पट्टी गैंग सिरदर्द बनता जा रहा है. हाल के छह माह के दौरान इस गैंग ने शहर में कई लूटपाट, छिनतई और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया है. गैंग का सरगना हीरू है, जो अब तक फरार है. उस पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज है. हीरू की […]
भागलपुर: भागलपुर पुलिस के लिए झोपड़पट्टी गैंग सिरदर्द बनता जा रहा है. हाल के छह माह के दौरान इस गैंग ने शहर में कई लूटपाट, छिनतई और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया है. गैंग का सरगना हीरू है, जो अब तक फरार है. उस पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज है. हीरू की गिरफ्तारी को लेकर तिलकामांझी पुलिस ने गुरुवार को झोपड़पट्टी इलाके में छापेमारी भी की, लेकिन वह नहीं मिला. हीरू के साथ उसका दोस्त जुनैद भी है, जो लूटपाट की घटना को अंजाम देता है.
शिक्षक, व्यवसायी को लूटा था
आदमपुर के खरमनकचक में व्यवसायी मनीष खेतान और तिलकामांझी के मुंदीचक में शिक्षक मणिलाल महतो से हुए लूटपाट-फायरिंग मामले में भी हीरू और उसका गिरोह संलिप्त था. पुलिस ने गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से सीएमएस हाइ स्कूल के शिक्षक मणिलाल महतो से लूटी हुई मोबाइल बरामद हुई थी. बताया जाता है कि हीरू ने दस युवकों का एक गैंग बनाया है, जो लूटपाट, डकैती, जैसी वारदात को अंजाम देता है. गैंग में शामिल युवकों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है.
हत्या में गिरफ्तार हुआ था सद्दाम
गैंग का सबसे शातिर बदमाश सद्दाम (पथरगामा, गोड्डा) जेल में बंद है. अप्रैल माह में आदमपुर थाना क्षेत्र के श्रम विभाग ऑफिस के परिसर में हुई बारह वर्षीय बालक मो आजाद (भीखनपुर, गुमटी नंबर-3) की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने सद्दाम को गिरफ्तार किया था. सद्दाम के साथ उसका एक साथी मंगल गोस्वामी (भदवा, रजाैन) और सूरज तांती (मायागंज झोपड़पट्टी) भी इस हत्या में शामिल था. हत्या से पूर्व सद्दाम और उसके साथियों ने बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार भी किया था. तीनों दोस्तों ने ईंट-पत्थर से कूच कर आजाद को मार डाला था और लाश को झाड़ियों में छिपा दिया था. आजाद के बड़े भाई ने किसी बात को लेकर सद्दाम के साथ मारपीट की थी. इसके बाद सद्दाम, मंगल और सूरज तांती तीनों आजाद के बड़े भाई को मारने के लिए खोज रहे थे. इसी दौरान छोटा भाई आजाद मिल गया तो उसके साथ कुकर्म कर उसकी हत्या कर दी थी.
इन इलाकों से लगातार पकड़े जा रहे हैं अपराधी
शहर की झोपड़पट्टियों से लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है. तंबाकू व्यवसायी लूट कांड में तिलकामांझी पुलिस ने झोपड़पट्टी निवासी सागर मंडल और बरारी निवासी सुजीत साह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं आदमपुर पुलिस ने मायागंज झोपड़पट्टी निवासी ठेला चालक बिरजू महतो को आधा किलो गांजा और हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. इशाकचक झोपड़पट्टी, तिलकामांझी झोपड़पट्टी, मायागंज झोपड़पट्टी समेत बरारी पुल घाट के किनारे रेलवे के पुराने क्वार्टरों में रहने वाले लोग सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर उस पर रह रहे हैं. इस ओर पुलिस-प्रशासन का भी ध्यान नहीं जाता है. इस कारण वहां नये-नये गैंग पनप रहे हैं, जो शहर में वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement