29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडि़त पर कार्रवाई की बजाय उनका पुनर्वास करें

तसवीर : छोटू- सीटीएस में ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला – राज्य के हर जिले से एक इंस्पेक्टर-एक दारोगा ने लिया भागसंवाददाता, भागलपुरह्यूमन ट्रैफिकिंग (मानव व्यापार) पर रोक लगने के लिए सीटीएस के सभागार में सोमवार को पुलिस अफसरों की एक दिवसीय कार्यशाला हुई. कार्यक्रम में राज्य के हर जिले के एक इंस्पेक्टर और […]

तसवीर : छोटू- सीटीएस में ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला – राज्य के हर जिले से एक इंस्पेक्टर-एक दारोगा ने लिया भागसंवाददाता, भागलपुरह्यूमन ट्रैफिकिंग (मानव व्यापार) पर रोक लगने के लिए सीटीएस के सभागार में सोमवार को पुलिस अफसरों की एक दिवसीय कार्यशाला हुई. कार्यक्रम में राज्य के हर जिले के एक इंस्पेक्टर और एक दारोगा ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन पश्चिम बंगाल के पूर्व अभियोजन निदेशक व बंगाल हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता ताज मुहम्मद और सीटीएस प्राचार्य फरोगद्दीन ने किया. कार्यक्रम में भागलपुर के वरीय अधिवक्ता राम कुमार मिश्रा, सीटीएस के सहायक अभियोजन अधिकारी सत्यजीत और सहायक प्राचार्य सह डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश समेत अन्य अफसरों ने भाग लिया. वरीय अधिवक्ता ताज मुहम्मद ने कहा कि देश में कई स्तरों पर मानव व्यापार हो रहा है. इसका देश स्तरीय आंकड़ा चौंकाने वाला है. कई रूपों में बच्चे, लड़की, लड़का और महिलाओं की तस्करी होती है. नाबालिगों को घर में घरेलू नौकर बना कर रखना भी एक प्रकार की मानव तस्करी ही है. ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर पुलिस को संवेदनशील बनने की जरूरत है. इसके तहत निहित प्रावधानों का पुलिस अधिकारी पालन करें. पीडि़त पर कार्रवाई की बजाय उनका पुनर्वास करें. महिलाओं के मामले में पुलिस उनसे ऐसा कोई सवाल न पूछे जिससे प्रतिष्ठा हनन होती हो. महिला के बयान की वीडियोग्राफी कराये.देश में ह्यूमन ट्रैफिकिंग एक नजर में शादी की नीयत से अपहरण : 13 प्रतिशतदेह व्यापार के लिए : 20 प्रतिशतभीख मंगवाने के लिए : 11 प्रतिशतदुष्कर्म के लिए : 28 प्रतिशतझूठा आश्वासन देकर गलत करना : 12 प्रतिशत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें