-परबत्ती में पांच टैंकर की जरूरत, विधायक ने कहा छह टैंकर मिलेगा और मिल रहा है तीन टैंकर पानीफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरपरबत्ती में पेयजल संकट का अब तक समाधान नहीं हुआ है. चार दिन पहले यहां के लोगों ने जल संकट के कारण एनएच 80 पर आगजनी कर आवाजाही रोक दी थी. इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने पर्याप्त पानी आपूर्ति का आश्वासन दिया था. साथ ही शीघ्र बोरिंग ठीक कराने की बात भी कही थी. दो दिनों में अब तक बोरिंग से पाइप को भी निकाला नहीं जा सका है. कब तक बोरिंग सुधरेगा, इसके बारे में कोई निश्चित जवाब देते हैं. सोमवार को परबत्ती में तीन टैंकर पानी ही भेजा गया, जबकि यहां के लोगों को कम से कम पांच टैंकर रोजाना पानी की जरूरत है. लोगों का कहना है कि विधायक अजीत शर्मा यहां आये थे तो छह टैंकर पानी देने का निर्देश नगर निगम प्रशासन को दिया था. सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत मंडल ने बताया कि यहां पर 13 हजार की आबादी रहती है, जिन्हें पानी लाने के लिए रेलवे स्टेशन से लेकर टीएनबी कॉलेज तक भटकना पड़ता है. सोमवार को काली स्थान के पास दो टैंकर एवं लब्बू पासी लेन में एक टैंकर पानी मिला. प्रमीला देवी ने बताया कि इतने पानी में लोगों का गुजारा नहीं होगा. पानी लेने को लेकर मारामारी की स्थिति बनी रहती है.
BREAKING NEWS
जल संकट ::: परबत्ती में कब तक सुधरेगा बोरिंग पता नहीं
-परबत्ती में पांच टैंकर की जरूरत, विधायक ने कहा छह टैंकर मिलेगा और मिल रहा है तीन टैंकर पानीफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरपरबत्ती में पेयजल संकट का अब तक समाधान नहीं हुआ है. चार दिन पहले यहां के लोगों ने जल संकट के कारण एनएच 80 पर आगजनी कर आवाजाही रोक दी थी. इसके बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement