11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशन पर बैठे छात्र व विवि प्रशासन की वार्ता विफल

फोटो विद्या सागर: – युवा शक्ति कार्यकर्ताओं का तीसरे दिन भी अनशन जारी संवाददाता,भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं का तीसरे दिन रविवार को भी आमरण अनशन जारी रहा. शुक्रवार से ही कार्यकर्ता अनशन पर हंै. अनशन कर रहे सभी कार्यकर्ताओं की हालत बिगड़ने लगी है. छात्र […]

फोटो विद्या सागर: – युवा शक्ति कार्यकर्ताओं का तीसरे दिन भी अनशन जारी संवाददाता,भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं का तीसरे दिन रविवार को भी आमरण अनशन जारी रहा. शुक्रवार से ही कार्यकर्ता अनशन पर हंै. अनशन कर रहे सभी कार्यकर्ताओं की हालत बिगड़ने लगी है. छात्र गौरव की हालत ज्यादा बिगड़ गयी है. छात्र का अनशन तुड़वाने के लिए सिंडिकेट सदस्य व सीनेट सदस्य छात्रों से घंटों भर वार्ता किया, लेकिन अनशन कर रहे छात्रों की मांग थी कि मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य को हटाने पर ही अनशन वापस लेंगे. कुलपति ने कहा कि मारवाड़ी कॉलेज प्राचार्य से जुड़े मामले को लेकर जांच कमेटी बनायी गयी है. कमेटी की रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. बावजूद इसके अनशन पर बैठे छात्र नहीं माने. इसे लेकर कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में सिंडिकेट सदस्य प्रो अरुण कुमार सिंह, प्रो रतना मुखर्जी, प्रो हरपाल कौर, प्रो टीएन यादव डॉ शंभु प्रसाद, डॉ शैलेश सिंह, कुल सचिव डॉ गुलाम मुस्तफा, सीसीडीसी डॉ एके मिश्रा व प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास व विकास पदाधिकारी डॉ इकबाल अहमद शामिल हुए. घंटों चली बैठक में कई बिंदु पर विचार विमर्श किया गया. अनशन पर बैठे छात्र सुमन राज, मिथुन कुमार व अभिषेक भारती ने बताया कि विवि प्रशासन के लोग जबरन अनशन तोड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं. अनशन नहीं तोड़ने पर कॉलेज से नाम काटने की धमकी दी जा रही है. इसके लेकर संगठन के सदस्य और उग्र आंदोलन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें