– टाटानगर से भेजा जा सकता है टाटा-बैयाप्पनाहल्ली एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन-54 घंटे टाटानगर में खड़ी रहती है बैयाप्पनाहल्ली एक्सप्रेस की बोगियां-473 किमी दूरी है भागलपुर से टाटानगर स्टेशन के बीच -चार से अधिक बसें चलती है भागलपुर से जमशेदपुर के बीच संवाददाता, भागलपुर सिल्क सिटी(भागलपुर) से लौह नगरी (टाटानगर) के बीच एक बार फिर से ट्रेन चल सकती है. साप्ताहिक ट्रेन चलाने पर विचार हो रहा है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो रेलवे सप्ताह में एक दिन टाटा-बैयाप्पनाहल्ली एक्सप्रेस की बोगियों को टाटानगर-भागलपुर रेल मार्ग पर चला सकती है. दरअसल, छोटानागपुर यात्री संघ ने दक्षिण पूर्व जोन के रेल महाप्रबंधक को टाटानगर-भागलपुर रेल मार्ग के यात्रियों की समस्या बतायी थी. अब इस पर विचार हो रहा है. रेल सूत्र की मानें तो बैयाप्पनाहल्ली से लौटने के बाद साप्ताहिक ट्रेन की खाली बोगी टाटानगर रेलवे यार्ड में 54 घंटे तक खड़ी रहती है और इतने समय में यह भागलपुर की फेरा लगा सकती है. वर्ष 2013 में रेलवे ने भागलपुर के लिए चलायी थी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन टाटानगर और भागलपुर के बीच रेलवे ने वर्ष 2013 में साप्ताहिक ट्रेन चलायी थी. इससे पहले रेलवे ने बोगियों, बसों और यात्रियों की संख्या का सर्वे कराया था, जिसमें ट्रेन के लिए यात्री नहीं मिलने से ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था. सूत्र की मानें तो ट्रेन विलंब से चलने के कारण रेलवे का यात्री नहीं मिले थे.
BREAKING NEWS
भागलपुर से टाटानगर के लिए चलेगी साप्ताहिक ट्रेन!
– टाटानगर से भेजा जा सकता है टाटा-बैयाप्पनाहल्ली एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन-54 घंटे टाटानगर में खड़ी रहती है बैयाप्पनाहल्ली एक्सप्रेस की बोगियां-473 किमी दूरी है भागलपुर से टाटानगर स्टेशन के बीच -चार से अधिक बसें चलती है भागलपुर से जमशेदपुर के बीच संवाददाता, भागलपुर सिल्क सिटी(भागलपुर) से लौह नगरी (टाटानगर) के बीच एक बार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement