कहलगांव. अनुमंडल सभागार में अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी की अध्यक्षता में गोशाला समिति के सचिव व सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में कहलगांव गोशाला के सचिव विजय कुमार संथालिया, कृष्ण कुमार साह, देवकीनंदन शर्मा, अशोक खेमका, पीरपैंती गोशाला के बासुदेव टिबड़ेवाल, उज्जवल साह, आशीष कुमार, कृष्ण कुमार टिबड़ेवाल व पशुपालन पदाधिकारी पीरपैंती व कहलगांव अंचल निरीक्षक, पीरपैंती वीडियो सह सीओ सत्य नारायण पंडित उपस्थित थे. बैठक में अनुमंडलाधिकारी ने गोशाला से संबंधित भूमि की जानकारी ली व सभी गोशाला सचिव को वित्तीय वर्ष से गोशाला में गाय की सूची गायों का नामांकरण, आय-व्यय का ब्योरा, रख-रखाव के लिए पंजी संधारण करने का निर्देश दिया. कहलगांव द्वारा गोशाला में अतिक्रमण होने की बात कही गयी, जिसमें केस दर्ज कराने का निर्देश दिया गया. विद्युत कंपनी के साथ बैठककहलगांव. कहलगांव अनुमंडल सभागार में अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी की अध्यक्षता में विद्युत कंपनी के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में एसडीओ ने फटकार लगाते हुए कहा कि एक साल से ज्यादा से समय से कंपनी के हाथ बिजली व्यवस्था है. बैठक में बार-बार निर्देश के बाद भी प्रोसेडिंग के अनुरूप कार्य नहीं किया गया. गरमी से पहले तैयारी के लिए निर्देश देने के उपरांत एक फाल्ट में दो से तीन घंटा समय लिया जाता है. बिगड़ती बिजली व्यवस्था पर कहा कि गलती आपकी और नुकसान जनता क्यों भुगते. कंपनी के पदाधिकारी के फोन बंद रहने पर एसडीओ ने कहलगांव का मोबाइल कंपनी का कंट्रोल रूम होने की बात कही. प्रोसेडिंग के अनुसार एक सप्ताह के अंदर लिखित अनुपालन करने का निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
गोशाला समिति के साथ एसडीओ ने की बैठक
कहलगांव. अनुमंडल सभागार में अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी की अध्यक्षता में गोशाला समिति के सचिव व सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में कहलगांव गोशाला के सचिव विजय कुमार संथालिया, कृष्ण कुमार साह, देवकीनंदन शर्मा, अशोक खेमका, पीरपैंती गोशाला के बासुदेव टिबड़ेवाल, उज्जवल साह, आशीष कुमार, कृष्ण कुमार टिबड़ेवाल व पशुपालन पदाधिकारी पीरपैंती व कहलगांव अंचल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement