फोटो : आशुतोष जी-परबत्ती में पानी संकट -परबत्ती के बोरिंग को कब तक सुधारा जायेगा, मिस्त्री को भी मालूम नहींसंवाददाता,भागलपुरपरबत्ती में पांच टैंकर पानी की जरूरत है, लेकिन दो टैंकर ही नगर निगम की ओर से भेजा गया. इससे शनिवार को भी पेयजल संकट बरकरार रहा. यहां पर बोरिंग को सुधारने का काम कछुआ चाल में जारी है. जल कल विभाग के कर्मचारी को यह मालूम नहीं कि बोरिंग को कब तक सुधार लिया जायेगा. स्थानीय विनोद मंडल बताते हैं यहां पर शनिवार को दो टैंकर ही पानी मिला. इस कारण सभी लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी. जबकि यहां के लोगों को पांच टैंकर पानी की जरूरत है. यहां पर बोरिंग ठीक कराने का काम काफी धीमी गति से कराया जा रहा है. मालूम नहीं कब तक बोरिंग ठीक होगी. शनिवार को भी लोगों को पानी के लिए विश्वविद्यालय और टीएनबी कॉलेज की ओर रुख करना पड़ा. यहां दुकानदारों और होटल चलानेवाले लोगों का कहना है कि वह अपने ग्राहक को हाथ धोने के लिए तो किसी तरह पानी दे देते हैं, लेकिन पीने का पानी दे पाना मुश्किल हो जाता है. चापाकल का पानी उपलब्ध हो जाता है, लेकिन स्वाद खारा है. परबत्ती काली स्थान की शांति देवी का कहना है कि पानी जुटाते-जुटाते ही आधा दिन बीत जाता है. जलकल विभाग के चार्ज मैन अरुण मंडल ने बताया कि बोरिंग में पाइप टूट गया है. इसे निकाला जा रहा है. यह कहना मुश्किल है कि एक दिन में पाइप निकाल लिया जायेगा. पाइप निकालने के बाद ही कंप्रेशर मशीन से बोरिंग की सफाई की जायेगी. जब तक बोरिंग की सफाई नहीं होगी, तब तक बोरिंग चालू नहीं होगा.
BREAKING NEWS
जरूरत पांच टैंकर की, मिला दो टैंकर
फोटो : आशुतोष जी-परबत्ती में पानी संकट -परबत्ती के बोरिंग को कब तक सुधारा जायेगा, मिस्त्री को भी मालूम नहींसंवाददाता,भागलपुरपरबत्ती में पांच टैंकर पानी की जरूरत है, लेकिन दो टैंकर ही नगर निगम की ओर से भेजा गया. इससे शनिवार को भी पेयजल संकट बरकरार रहा. यहां पर बोरिंग को सुधारने का काम कछुआ चाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement