21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज प्रशासन के विरोध में अभाविप का बयान निंदनीय : प्राचार्य

प्रतिनिधि, अररियाअररिया कॉलेज में महिला छात्रावास के अधूरे निर्माण व इस मद में विश्वविद्यालय प्रशासन से प्राप्त राशि को वापस लौटाये जाने को लेकर अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष के हालिया बयान पर सख्त रुख अपनाते हुए कॉलेज प्रशासन ने इसकी तीखी आलोचना की है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुहम्मद कमाल ने प्रो एमपी सिंह के […]

प्रतिनिधि, अररियाअररिया कॉलेज में महिला छात्रावास के अधूरे निर्माण व इस मद में विश्वविद्यालय प्रशासन से प्राप्त राशि को वापस लौटाये जाने को लेकर अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष के हालिया बयान पर सख्त रुख अपनाते हुए कॉलेज प्रशासन ने इसकी तीखी आलोचना की है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुहम्मद कमाल ने प्रो एमपी सिंह के बयान को अमर्यादित व दुराग्रह से प्रेरित बताया है. उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि बिना उचित जांच पड़ताल के श्री सिंह द्वारा दिया गया बयान महज कॉलेज प्रशासन की स्वच्छ छवि को बिगाड़ने का प्रयत्न मात्र है. छात्रावास का निर्माण कार्य संवेदक की उदासीनता की वजह से अधूरा पड़ा है. विश्वविद्यालय के सख्त निर्देश के आलोक में इस मद में प्राप्त राशि को वापस लौटाया गया है. कॉलेज के आंतरिक कोष मद से चहारदीवारी व अन्य निर्माण कार्य पर सिंह के दिये बयान को सिरे से खारिज करते हुए मो कमाल ने कहा है कि कॉलेज की जमीन पर भू माफियाओं के द्वारा जबरन कब्जा करने की बात किसी से छिपी नहीं है. इस संबंध में महामहिम राज्यपाल के आदेश पर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से चहारदीवारी व अन्य निर्माण कार्य किया गया है, जो हर दृष्टि से जायज है. कॉलेज व इसके छात्र-छात्राओं के हित में विश्वविद्यालय प्रशासन की सहमति पर किये गये कार्य पर अभाविप द्वारा सवाल उठाये जाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए श्री सिंह के बयान की घोर निंदा करते हुए कॉलेज प्रशासन द्वारा जारी बयान में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें