29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने राजकृत उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर में ताला जड़ा

प्रतिनिधि, कहलगांव लक्ष्मीपुर के ग्रामीणों ने शुक्रवार को राजकृत उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर में ताला जड़ दिया. शिक्षक व छात्र स्कूल से लौटे, पठन-पाठन बंद रहा. स्कूल तालाबंदी का नेतृत्व कर रहे पूर्व विद्यालय समिति के अध्यक्ष शंकर चौधरी ने बताया कि विद्यालय में नयी समिति में जिन लोगों को रखा गया था, बाद में विद्यालय […]

प्रतिनिधि, कहलगांव लक्ष्मीपुर के ग्रामीणों ने शुक्रवार को राजकृत उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर में ताला जड़ दिया. शिक्षक व छात्र स्कूल से लौटे, पठन-पाठन बंद रहा. स्कूल तालाबंदी का नेतृत्व कर रहे पूर्व विद्यालय समिति के अध्यक्ष शंकर चौधरी ने बताया कि विद्यालय में नयी समिति में जिन लोगों को रखा गया था, बाद में विद्यालय के प्राचार्य मनोहर राम ने बदल दिया. स्कूल में पठन-पाठन व विकास कार्य प्रभावित है. मध्याह्न भोजन में हरी सब्जी नहीं दी जा रही है. शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते हैं. पोशाक राशि छात्रवृत्ति वितरण में भी अनियमितता बरती जाती है. बच्चों को दो वर्षों से टूर प्रोग्राम के तहत घुमाने नहीं ले जाया गया है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने बताया कि दो साल से टूर प्रोग्राम का फंड नहीं आया है. श्री चौधरी ने बताया विद्यालय समिति के गठन सहित अन्य मामलों की शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कई बार लिखित रूप में किया गया. लेकिन अभी तक पदाधिकारियों ने आवेदन पर संज्ञान लेकर जांच करने नहीं पहुंचे. विद्यालय में घोर अनियमितता एवं पठन-पाठन की बिगड़ती स्थिति व बच्चों से किताब वितरण में 5-5 रुपये लेकर पुस्तक देने को लेकर ग्रामीणों में असंतोष है. ग्रामीणों ने उच्चाधिकारी के आने तक विद्यालय को बंद रखने का निर्र्णय कर अनिश्चितकालीन ताला बंदी की है. बंदी करने में ग्रामीण सरपंच पति भुदो मुसहर, जनार्दन मुसहर, रामलाल पासवान, भदेश पासवान, मांगन रजक, जैनेंद्र मुसहर, सुग्रीव साह शामिल थे. स्कूल के सीआरसी मुकेश पासवान स्कूल पहुंच बात की, लेकिन उच्चाधिकारी के आगमन के पश्चात ही ताला खोलने का बात पर ग्रामीण अड़े रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें