मंत्री ने कहा कि जल पर्षद द्वारा निगम क्षेत्र में बनाये गये 31 बोरिंग में से 27 में बालू निकल रहा है, शेष पांच बोरिंग की स्थिति ठीक नहीं है, इसके लिए जल पर्षद के चेयरमैन से बात की गयी है. शनिवार को इस विभाग के चीफ इंजीनियर आयेंगे उनके साथ एक -एक बोरिंग की समीक्षा की जायेगी. उन्होंने पार्षदों को कहा कि पीएचइडी विभाग के प्रधान सचिव के साथ बैठक की है. बैठक में सभी कार्यपालक अभियंताओं को कहा गया है कि जिले में पीएचइडी की जितनी भी योजना चल रही है, या अधूरी है, उसे एक महीने में तैयार कर उसकी सूची बनाये. एक सप्ताह के अंदर योजना की बाकी राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. एक महीने में कार्य पूरा नहीं हुआ, तो अपना बोरिया-बिस्तर लेकर तैयार रहें. कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि भोलानाथ पुल के ऊपर से ओवरब्रिज को लेकर कुछ प्रक्रिया बाकी है,जल्द ही इसके बारे में भी घोषणा करेंगे.
Advertisement
शहर में है जल संकट, अभियंता करें दूर, वरना बोरिया-बिस्तर बांध लें
भागलपुर: नगर विधायक अजीत शर्मा के आवास पर पार्षदों के साथ प्रभारी मंत्री के जन-संवाद कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ललन सिंह ने कहा कि शहर में पानी की समस्या है, यह उन्हें भी महसूस हो रहा है. शहर की समस्या के निदान को लेकर ही शुक्रवार को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव के साथ […]
भागलपुर: नगर विधायक अजीत शर्मा के आवास पर पार्षदों के साथ प्रभारी मंत्री के जन-संवाद कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ललन सिंह ने कहा कि शहर में पानी की समस्या है, यह उन्हें भी महसूस हो रहा है. शहर की समस्या के निदान को लेकर ही शुक्रवार को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव के साथ समीक्षा बैठक होगी.
ये पार्षद थे उपस्थित : पार्षद नीलकमल,मो. मेराज,आशीष कुमार, पार्षद प्रतिनिधि महबूब आलम, संध्या गुप्ता, दीपक कुमार साह सहित सभी पार्षद उपस्थित थे.
अब तो मिल रही बिजली
पार्षदों ने बिजली की समस्या पर सवाल उठाया तो मंत्री ने कहा कि उनका भागलपुर से गहरा लगाव रहा है. उन्होंने यही से राजनीति शुरू की है. पहले एक घंटे भी बिजली सही तरीके से नहीं मिलती थी, लेकिन अब 22 घंटे बिजली मिल रही है. बिजली की जो लोकल समस्या है, उसे भी ठीक कराया जायेगा.
हर माह होगी बीस सूत्री की बैठक
प्रभारी मंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से बीस सूत्री की बैठक नहीं हो पायी थी. इससे विकास की योजना पर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा था. अब हर महीने बीस सूत्री की बैठक होगी. बैठक के एक दिन पहले हम शहर में आ जायेंगे और बैठक में क्या चर्चा होगी उसके बारे में तय किया जायेगा.
विधवा पेंशन के लिए हर वार्ड में शिविर
विधवा व विकलांग पेंशन के लिए कार्ड बनाने में वार्ड के लोगों को हो रही परेशानी के संबंध में श्री सिंह ने कहा कि विधवा पेंशन योजना के लिए कार्ड बनाने के लिए जिलाधिकारी को कहा जायेगा. हर वार्ड में इसके लिए शिविर लगाया जायेगा. उन्होंने पार्षदों से कहा कि शिविर में इस योजना के लिए लाभ मिले इसके लिए आप मजबूती के साथ लगे. उन्होंने विकलांग लोगों के प्रमाण पत्र पर कहा कि जिन लोगों का 80 प्रतिशत शरीर विकलांग हो और इसका प्रमाण-पत्र हो ऐसे लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
आठ माह बनाम 24 साल
पार्षद व मंत्री के संवाद कार्यक्रम में नगर विधायक अजित शर्मा ने कहा कि अब शहर में समस्या बिजली की नहीं, बिजली बिल में हो रही है. बिजली बिल में सुधार नहीं हो रहा है, लेकिन जल्द ही इसमें सुधार होगा. उन्होंने कहा कि वह आठ महीने में अपने किये वायदे को पूरा करने में लगे हैं. कुछ काम को धरातल पर लाया. उन्होंने कहा कि उन्होंने जो काम आठ महीने में किये, वो 24 साल में पहले के जनप्रतिनिधि नहीं कर पाये.
20 से 25 बोरिंग की आवश्यकता
मेयर दीपक भुवनियां ने जल संकट से निजात के लिए कम से कम 20 से 25 बोरिंग देने की बात प्रभारी मंत्री से कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए दस से 15 करोड़ की आवश्यकता होगी.
प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
अब्दुल कय्यूम अंसारी बुनकर मंच की ओर से पथ निर्माण मंत्री सह प्रभारी मंत्री ललन सिंह को पत्र सौंप बुनकरों के लिए ऋण माफी व स्वास्थ्य केंद्र की मांग की. अध्यक्ष हसनैन अंसारी ने कहा कि बुनकरों के लिए स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग लगातार पांच वर्षो से की जा रही है. बुनकरों को कई प्रकार की बीमारी होती रहती है, जिसके लिए अलग अस्पताल जरूरी है. यहां पर हजारों बुनकर रहते हैं. दियारा गंगा मुक्ति आंदोलन के संयोजक राम किशोर के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने परिसदन में मिल कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में शंकरपुर दियारा जाने के लिए मानिक सरकार घाट पर पुल निर्माण की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement