ओपीआरएमसी (आउटपुट परफॉरमेंस बेस्ड मेंटेनेंस) के तहत मरम्मत के लिए पथ निर्माण विभाग ने जिले की 23 सड़कों का चयन किया है. सड़क मरम्मत पर 46.11 करोड़ खर्च होना है. विभाग ने दो कांट्रैक्टर मुंगेर के निरंजन शर्मा और एकचारी के राजकुमार को बहाल किया है. निरंजन को नौ और राजकुमार को 14 सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. दोनों कांट्रैक्टर को आपीआरएमसी पॉलिसी के तहत पांच साल सड़कों की मरम्मत करानी है.
मालूम हो कि एसएम कॉलेज से भीखनपुर होकर शीतला स्थान चौक तक लगभग तीन किमी लंबी सड़क का मरम्मत का काम अधूरा पड़ा है. इसका मरम्मत भीखनपुर गुमटी नंबर-तीन तक ही हो सकी है. अन्य सड़कों का मरम्मत कार्य अब तक शुरू भी नहीं हो सका है. तिलकामांझी चौक से बरारी और तिलकामांझी चौक से चंपानगर जाने वाली सड़क का मरम्मत कार्य भी होना है. उक्त मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इससे गाड़ियां अनियंत्रित हो रही है और दुर्घटना की आशंका बनने लगी है. कांट्रैक्टर को सभी ओपीआरएमसी योजना की सड़कों का मरम्मत का काम एक साथ शुरू करना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है.