-सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक प्रभावित रहेगी बिजली -गोराडीह में बदले जायेंगे दो झुके जर्जर विद्युत पोल संवाददाता, भागलपुर आपूर्ति लाइन मेंटेनेंस को लेकर शुक्रवार को गोराडीह को बिजली नहीं मिलेगी. सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक गोराडीह विद्युत उपकेंद्र को बंद रखा जायेगा, जिससे चकदरिया, गोराडीह व माछीपुर फीडर की बिजली प्रभावित रहेगी. फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल) अमित रंजन ने बताया कि गोराडीह में हाइवोल्टेज लाइन का दो पोल पहले से ज्यादा झुक गया है, जिसे बदला जायेगा. तीन घंटे बंद रहा भीखनपुर की बिजली, परेशान हुए उपभोक्ता भीखनपुर सहित आसपास क्षेत्र में गुरुवार को सुबह 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक तीन घंटे के लिए बिजली बंद रही, जिसस उपभोक्ताओं को परेशानी हुई. कचहरी चौक के पास बंद पड़े ट्रांसफॉर्मर को चालू करने के लिए भीखनपुर फीडर को बंद रखा गया था. दूसरी ओर सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को फुल लोड बिजली मिलने पर भी फीडर को लोड शेडिंग में रखा गया. सभी फीडरों को रात 10 बजे तक एक साथ बिजली नहीं मिल सकी. नतीजा, रेलवे लाइन पार इलाका अंधेरे में डूबा रहा. दरअसल, यहां 10 एमवी का दो एवं पांच एमवी का एक ही पावर ट्रांसफॉर्मर है, जिससे पिक आवर में फीडरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहने लगती है. बरारी, सेंट्रल जेल एवं मायागंज विद्युत उपकेंद्र के फीडरों की भी बिजली दिन में ढाई से तीन घंटे तक प्रभावित रही. जीरोमाइल से लेकर आदमपुर चौक तक के लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा.
BREAKING NEWS
आज गोराडीह को नहीं मिलेगी बिजली
-सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक प्रभावित रहेगी बिजली -गोराडीह में बदले जायेंगे दो झुके जर्जर विद्युत पोल संवाददाता, भागलपुर आपूर्ति लाइन मेंटेनेंस को लेकर शुक्रवार को गोराडीह को बिजली नहीं मिलेगी. सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक गोराडीह विद्युत उपकेंद्र को बंद रखा जायेगा, जिससे चकदरिया, गोराडीह व माछीपुर फीडर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement