11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्री-पीएचडी के छात्रों ने किया हंगामा, तोड़फोड़ भी

भागलपुर: प्री-पीएचडी के छह विषयों की परीक्षा के उत्तरपुस्तिका का अनमने ढंग से मूल्यांकन करने के आरोप में परीक्षार्थियों ने बुधवार को हंगामा और तोड़फोड़ की. साइंस संकाय को छोड़ कला संकाय के कमोबेश सभी विभाग व वाणिज्य विभाग को बंद करा दिया. राजनीति विज्ञान विभाग के क्लास रूम में तोड़फोड़ की. इसके बाद तिलकामांझी […]

भागलपुर: प्री-पीएचडी के छह विषयों की परीक्षा के उत्तरपुस्तिका का अनमने ढंग से मूल्यांकन करने के आरोप में परीक्षार्थियों ने बुधवार को हंगामा और तोड़फोड़ की. साइंस संकाय को छोड़ कला संकाय के कमोबेश सभी विभाग व वाणिज्य विभाग को बंद करा दिया. राजनीति विज्ञान विभाग के क्लास रूम में तोड़फोड़ की. इसके बाद तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे के साथ वार्ता हुई. कुलपति ने भरोसा दिलाया कि जिन विषयों में छात्रों को आपत्ति है, उन विषयों की रैंडम बेसिस पर जांच करायी जायेगी, इसके बाद छात्र शांत हुए.
मूल्यांकन में गड़बड़ी को लेकर 20-25 की संख्या में छात्रों ने सबसे पहले वाणिज्य विभाग बंद कराया. पीजी हिंदी विभाग में क्लास कर रहे छात्र-छात्रओं व शिक्षकों को भी बाहर निकाला. आज डिपार्टमेंट बंद रहेगा के नारे लगाते हुए पीजी अंगरेजी, पीजी अर्थशास्त्र विभाग बंद कराते हुए पीजी दर्शनशास्त्र विभाग पहुंचे. यहां क्लास रूम की खिड़की के शीशे तोड़ने के बाद विभागाध्यक्ष डॉ चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह का नेम प्लेट तोड़ दिया.

सभी परीक्षार्थी प्रशासनिक भवन पहुंच गये और कुलपति कार्यालय का मेन गेट बंद देख धरना पर बैठ गये. प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास व कॉलेज निरीक्षक डॉ मणिंद्र कुमार सिंह ने छात्रों को समझाया और शांतिपूर्ण ढंग से वार्ता करने का करार कराते हुए छात्रों को कुलपति के पास ले गये. छात्रों ने कुलपति से कहा कि प्री-पीएचडी की परीक्षा में वाणिज्य, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, इतिहास व अंगरेजी में अधिकतर छात्र फेल कर दिये गये हैं. परीक्षा अच्छी गयी थी, बावजूद इसके अपेक्षित अंक नहीं मिले. कुलपति ने कहा कि वाणिज्य के शिक्षकों से मूल्यांकन के बाबत पूछा था, तो उनका कहना था कि दो छात्रों के अलावा कोई भी छात्र उत्तीर्ण होने लायक नहीं है. फिर भी कुछ कॉपियों की सैंपलिंग के आधार पर जांच करवा ली जायेगी. मूल्यांकन में कोई गड़बड़ी हुई होगी, तो सुधार कर दिया जायेगा. इस मौके पर बिहार प्रदेश दलित महादलित युवा संघ के अध्यक्ष अंशदेव निराला, रंजन रवि, आशीष झा, रामबालक,प्रवीण, राजेश, विकास, रितेश, चंदन, सन्नी आदि मौजूद थे. छात्रों की ओर से की गयी बंदी का विश्वविद्यालय राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन कुमार रवि, जानू सुलतान, राजकिशोर, गुलशन, अमित वर्मा, अरुणा वंसल आदि ने समर्थन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें