23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर को लेकर बनी सहमति

भागलपुर: रेलवे परिसर स्थित टिकट काउंटर के पास वर्षो पुराना बजरंग बली के मंदिर व चिंताहरण मंदिर को लेकर विहिप कार्यकर्ता व डीआरएम रवींद्र गुप्ता के बीच बैठक हुई. घंटों बातचीत के बाद दोनों के बीच सहमति बनी. डीआरएम श्री गुप्ता ने बताया कि अब बातचीत के साथ-साथ ही आगे विकास का काम होगा. उन्होंने […]

भागलपुर: रेलवे परिसर स्थित टिकट काउंटर के पास वर्षो पुराना बजरंग बली के मंदिर व चिंताहरण मंदिर को लेकर विहिप कार्यकर्ता व डीआरएम रवींद्र गुप्ता के बीच बैठक हुई. घंटों बातचीत के बाद दोनों के बीच सहमति बनी. डीआरएम श्री गुप्ता ने बताया कि अब बातचीत के साथ-साथ ही आगे विकास का काम होगा. उन्होंने बताया कि स्टेशन के विकास में सबों का विश्वास है.

सभी ने माना बिहार का दूसरा बड़ा शहर भागलपुर है. विहिप के कार्यकर्ताओं को रेलवे के प्लान से अवगत कराया गया. स्टेशन परिसर में दोनों ओर से वाहन को अंदर लाने की कोशिश है. रेलवे के पास पैसा नहीं है. थोड़े पैसे में ही बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऑटो, रिक्शा या फिर प्राइवेट वाहनों के लिए अलग-अलग जोन कर दिया गया है. सकरुलेटिंग एरिया में एयरपोर्ट की जैसी ही व्यवस्था की गयी है. दूसरी तरफ पार्किग एरिया विकसित किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि विहिप के कार्यकर्ता से अनुरोध है कि राजनीतिक न हो, क्योंकि आस्था के साथ-साथ विकास का सवाल है. उन्होंने बताया कि लोगों के लिए ही बेहतर स्टेशन बनाना चाह रहे हैं. उन्होंने बताया कि विहिप के कार्यकर्ताओं की ओर से भी कुछ सुझाव आये हैं, उस पर विचार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि समाज के लोग साथ हैं. इससे विकास कार्य में रुकावट नहीं आयेगी. मंदिर बहुत पुराना है. उसे हटाने के बारे में सोचा नहीं है, बल्कि गंदगी में रहने के कारण विधि-विधान के साथ दूसरे जगह स्थापित करने के लिए कहा गया था. विहिप के नगर अध्यक्ष उमाशंकर झा ने बताया कि डीआरएम के बुलाने पर बैठक में कार्यकर्ता शामिल हुए.

उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम बात बिगड़ती नजर आयी, लेकिन डीआरएम ने सूझ-बूझ से काम लिया. मंदिर परिसर का उन्होंने प्रतिनिधि मंडल के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं ने सकारात्मक ढंग से सारी बातें उनके सामने रखी. डीआरएम ने कहा कि यात्री सुविधा बहाल करना चाहते हैं, इसलिए इस काम में किसी प्रकार का राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि वार्ता सकारात्मक रही. मंदिर को बिना नुकसान पहुंचाये रेलवे प्रशासन ने किसी भी कार्य में विहिप ने पूर्ण सहयोग देने का वचन दिया है. उन्होंने बताया कि मंदिर शहर के लोगों के आस्था का केंद्र है. विहिप का वर्षो से इस मंदिर से भावनात्मक लगाव है. उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन इन बातों को ध्यान में रख कर यात्री सुविधा व सौंदर्यीकरण बहाल करे. पिछले दिनों बजरंग बली मंदिर को रेल प्रशासन ने सौंदर्यीकरण के नाम पर तोड़ दिया था, इससे विहिप के नेतृत्व में जनाक्रोश भड़क गया था. बैठक में उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता राम प्रसाद नायक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक के प्रचारक अंजनी कुमार, आशीष झा, पवन गुप्ता आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें