सड़क की नापी कराने के लिए नये यातायात निरीक्षक संजय कुमार सुधांशु ने नगर आयुक्त से कहा था. नगर आयुक्त ने सड़क की नापी के लिए दो अमीन जयचंद्र कुमार सिंह व अजीज को नियुक्त कर दिया. दो दिनों में नापी का काम पूरा हो जायेगा. नापी के बाद सरकारी जमीन अतिक्रमित करनेवाले को नोटिस दिया जायेगा. नोटिस के बाद भी अगर जमीन खाली नहीं की गयी तो निगम व प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जायेगा और उनसे हर्जाना भी वसूल किया जायेगा.
Advertisement
आज डिक्सन मोड़ से हटेगा अतिक्रमण
भागलपुर: मंगलवार को डिक्सन मोड़ व लोहिया पुल के पास से अतिक्रमण हटाया गया. नगर निगम व प्रशासन सोमवार से भगत सिंह चौक से कोतवाली चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत करेगा. अतिक्रमण हटाने से पहले कोतवाली से सड़क की नापी का काम मंगलवार से शुरू किया गया. सड़क की नापी कराने के लिए […]
भागलपुर: मंगलवार को डिक्सन मोड़ व लोहिया पुल के पास से अतिक्रमण हटाया गया. नगर निगम व प्रशासन सोमवार से भगत सिंह चौक से कोतवाली चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत करेगा. अतिक्रमण हटाने से पहले कोतवाली से सड़क की नापी का काम मंगलवार से शुरू किया गया.
फिर ना हो अतिक्रमण रखा जायेगा खास ख्याल
भगत सिंह चौक से कोतवाली चौक तक अतिक्रमण हटाने के लिए पूरी तैयारी की जायेगी. नगर आयुक्त ने बताया कि अतिक्रमण हटाने में निगम के चार सदस्यीय टीम के अलावे पुलिस के जवान को संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी भी रहेंगे. सोमवार से शुरू होने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान को आगे भी चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण फिर से ना लगे इसके लिए ठोस व्यवस्था प्रशासन के साथ मिल कर किया जायेगा. अभियान में निगम के तीन पे लोडर,ट्रैक्टर आदि का प्रयोग होगा. जनवरी महीने में लोहिया पुल के नीचे एक सप्ताह तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. जिसमें निगम के पांच सदस्यीय टीम के अलावे तीन थाना की पुलिस लगी थी.
सड़क किनारे लगाया जायेगा व्हाइटनर
कोतवाली से भगत सिंह चौक तक सड़क की नापी होने के बाद सड़क किनारे व्हाइटनर लगाया जायेगा. सड़क के किनारे चार पहिया व दो पहिया वाहनों का अवैध पॉर्किग न हो, इसलिए ऐसा किया जायेगा. यातायात निरीक्षक संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि अवैध पार्किग करनेवालों से जुर्माना किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement