पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू कर दी है. गायब मरीजों में धर्मवीर सिंह, अखिलेश प्रसाद और रघुनाथ सिंह शामिल हैं. तीनों नवगछिया रेलवे स्टेशन के पास के रहने वाले हैं. मामले की जानकारी मिलते ही बरारी थानाध्यक्ष केके अकेला जांच में अस्पताल पहुंचे. छानबीन में पता चला कि 28 अप्रैल को तीनों जेएलएनएमसीएच में भरती हुए थे. इसके बाद अचानक तीनों अस्पताल के वार्ड से गायब हो गये.
Advertisement
टीबी वार्ड से तीन मरीज गायब
भागलपुर: जेएलएनएमसीएच के टीबी वार्ड से टीबी के तीन मरीज गायब हो गये हैं. ये मरीज न घर गये है और नहीं अस्पताल में है. सोमवार को परिजन तीनों मरीजों की तलाश में जेएलएनएमसीएच पहुंचे और बरारी पुलिस को मामले की जानकारी दी. तीनों मरीज आपस में रिश्तेदार है और उनके एक साथ अपहरण की […]
भागलपुर: जेएलएनएमसीएच के टीबी वार्ड से टीबी के तीन मरीज गायब हो गये हैं. ये मरीज न घर गये है और नहीं अस्पताल में है. सोमवार को परिजन तीनों मरीजों की तलाश में जेएलएनएमसीएच पहुंचे और बरारी पुलिस को मामले की जानकारी दी. तीनों मरीज आपस में रिश्तेदार है और उनके एक साथ अपहरण की आशंका जतायी जा रही है.
तीनों की बीएचटी भी गायब
पुलिस की छानबीन में पता चला कि तीनों मरीजों की बीएचटी भी गायब है. बीएचटी में मरीजों का सारा विवरण रहता है. जांच के दौरान अस्पतालकर्मियों ने पुलिस को भरती रजिस्टर दिखाने में भी आना-कानी की. इससे पुलिस की शंका और बढ़ गयी है. मरीजों के गायब होने से परिजन चिंतित हैं.
सुरक्षा पर सवाल
इस घटना से जेएलएनएमसीएच की सुरक्षा पर सवाल उठने लगा है, क्योंकि पूर्व में भी मरीजों के साथ ऐसी अनदेखी हो चुकी है. साल भर पूर्व वार्ड में भरती एक लावारिस महिला की मौत हो गयी थी. जब लाश से बदबू आने लगी, तो अस्पतालकर्मी हरकत में आये. कुछ दिन पूर्व ट्रॉमा वार्ड में भरती एक महिला मरीज की बेटी भी रहस्यमय तरीके से गायब हो गयी थी. हालांकि वह बाद में मिल गयी थी.
तीन टीबी मरीज के गायब होने की सूचना नहीं है. मरीजों को जबरन अस्पताल में नहीं रखा जा सकता है. अस्पताल से मरीज को लामा देकर छुट्टी दी जाती है. परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. किसी मरीज को जबरदस्ती कोई अस्पताल परिसर से बाहर नहीं ले गया है.
डॉ आरसी मंडल, अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज अस्पताल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement