पूर्णिया (बिहार): बिहार के पूर्णिया सेन्ट्रल जेल में आज शाम एक विचाराधीन कैदी ने लालटेन का तेल अपने शरीर पर छिडककर आग लगा लिया.
Advertisement
पूर्णिया सेन्ट्रल जेल के एक विचाराधीन कैदी ने अपने शरीर में तेल छिड़ककर आग लगा लिया
पूर्णिया (बिहार): बिहार के पूर्णिया सेन्ट्रल जेल में आज शाम एक विचाराधीन कैदी ने लालटेन का तेल अपने शरीर पर छिडककर आग लगा लिया. पूर्णिया सेन्ट्रल जेल के अधीक्षक जवाहर लाल ने इस घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि अपने शरीर में आग लगा लेने वाले विचाराधीन कैदी का नाम लालटू पासवान उर्फ मुन्ना […]
पूर्णिया सेन्ट्रल जेल के अधीक्षक जवाहर लाल ने इस घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि अपने शरीर में आग लगा लेने वाले विचाराधीन कैदी का नाम लालटू पासवान उर्फ मुन्ना पासवान है. वह पूर्णिया शहर के रामबाग मोहल्ले का निवासी है.
उन्होंने बताया कि जख्मी पासवान को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उक्त कैदी को बचाने के क्रम में एक सिपाही ज्ञान रंजन सिंह का भी हाथ जख्मी हो गया जिन्हें भी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लाल ने बताया कि एक साल पहले भी पासवान ने जेल से भागने का प्रयास किया था. उस दौराप कैदी ने एक सिपाही पर हमला कर उसे घायल कर दिया था. उन्होंने बताया कि पासवान के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई अन्य आपराधिक मामले लंबित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement