21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुट्टी के दिन भी एटीएम ने दिया धोखा : परेशानी

तसवीर सुरेंद्र- परिवार संग मार्केटिंग करने आये लोगों को हुई परेशानी – चार एटीएम जाने के बाद निकाल पाये पैसे, मिरजान हाट में तीन एटीएम मिले बंद वरीय संवाददाता,भागलपुर रविवार को छुट्टी के दिन भी शहर के एटीएम ने ग्राहकों को धोखा दिया. जिस एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं थे, वहां रविवार को भी मशीन […]

तसवीर सुरेंद्र- परिवार संग मार्केटिंग करने आये लोगों को हुई परेशानी – चार एटीएम जाने के बाद निकाल पाये पैसे, मिरजान हाट में तीन एटीएम मिले बंद वरीय संवाददाता,भागलपुर रविवार को छुट्टी के दिन भी शहर के एटीएम ने ग्राहकों को धोखा दिया. जिस एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं थे, वहां रविवार को भी मशीन बंद रही. बिजली नहीं रहने से शनिवार को एटीएम बंद थी. रविवार को दोपहर दो बजे तक शहर के कई स्थानों पर एटीएम चालू नहीं हो पायी. शनिवार की तुलना में रविवार को एटीएम में कुछ सुधार दिखा पर वह पर्याप्त नहीं था. मिरजान हाट रोड स्थित क्लबगंज के पास एसबीआइ, शीतला स्थान चौक स्थित एसबीआइ और एक्सिस बैंक, इशाकचक के पास एसबीआइ की एटीएम बंद थी. पंचवटी होटल के पास स्थित एसबीआइ व खलीफाबाग चौक के एटीएम में ग्राहकों की लंबी लाइन लगी हुई थी. बरारी के संजय कुमार ने बताया कि परिवार के साथ मार्केटिंग करने आये थे. चार एटीएम घूम गये, पैसे नहीं निकाल पाये. खलीफाबाग चौक के एटीएम के पास 20 मिनट से खड़े हैं अब नंबर आया है. लाइफ लाइन हॉस्पिटल में अपने मरीज का इलाज कराने सुलतानगंज से आये शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि खर्च के लिए एटीएम से पैसा निकालना है, लेकिन भीड़ अधिक है. लालूचक के उत्तम कुमार सिन्हा अपने परिवार व बच्चों को लेकर मॉल में सामान लेने आये थे. एटीएम कार्ड से भुगतान कर दिया, लेकिन अन्य सामान की खरीदारी के लिए एटीएम से पैसे निकालने में परेशानी हुई. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में जब मशीन धोखा दे देती है, तो दिक्कत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें