21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक व 2.7 लाख की लूट

-अलग-अलग घटनाओं में एक बाइक सहित दो लाख सात हजार की लूट-सिंघारापट्टी व विशनपुर में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम-नवगछिया के खरीक निवासी से बाइक, सात हजार रुपये व मोबाइल लूटे -भवानीपुर के सोनवा निवासी से दो लाख रुपये लूटे, जा रहे थे विवाह का सामान खरीदनेप्रतिनिधि, धमदाहाथाना क्षेत्र के सिंघारापट्टी चौक के समीप […]

-अलग-अलग घटनाओं में एक बाइक सहित दो लाख सात हजार की लूट-सिंघारापट्टी व विशनपुर में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम-नवगछिया के खरीक निवासी से बाइक, सात हजार रुपये व मोबाइल लूटे -भवानीपुर के सोनवा निवासी से दो लाख रुपये लूटे, जा रहे थे विवाह का सामान खरीदनेप्रतिनिधि, धमदाहाथाना क्षेत्र के सिंघारापट्टी चौक के समीप सशस्त्र अपराधियों ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो लाख सात हजार नकद व एक मोटरसाइकिल लूट ली. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. नवगछिया के खरीक गांव निवासी जियाउद्दीन, ढोकवा गांव निवासी अपने साढू के यहां से रविवार सुबह नौ बजे अपने घर खरीक जा रहा थे. जैसे ही वे सिंघारापट्टी के पास पहुंचे, वहां पर घात लगाये चार अपराधी खड़े थे. उन चारों ने हाथ देकर मोटरसाइकिल सवार को रोक लिया और कनपट्टी में पिस्तौल सटा कर दो मोबाइल सहित सात हजार रुपये नकद व अपाचे मोटरसाइकिल (बीआर39-5347 ) लूट ली. वहीं उसी मार्ग पर दिन के दस बजे विशनपुर ईंट भट्ठा के समीप सशस्त्र अपराधियों ने भवानीपुर प्रखंड के सोनवा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार मंडल के दो लाख रुपये लूट ली. बताया जाता है कि अपनी बेटी के शादी के लिए सामान की खरीदारी के लिए वे कटिहार जा रहा थे. घटना के संबंध में धमदाहा एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि घटना में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें