भागलपुर: सराय स्थित सफाली युवा क्लब में शुक्रवार से शुरू हुई शतरंज प्रतियोगिता में तीन चक्र समाप्त होने पर मृत्युंजय कुमार व मुकेश कुमार तीन -तीन अंक अजिर्त कर शीर्ष पर बने हुए हैं. ढ़ाई अंकों के साथ वरुण कुमार दूसरे स्थान और दो अंकों के साथ विश्व बंधु, नटवर व कुणाल तृतीय स्थान पर रहे. चौथा व फाइनल राउंड रविवार को खेला जायेगा.
विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को शाम तीन बजे पुरस्कार से नवाजा जायेगा. प्रतियोगिता में कहलगांव, नवगछिया, खड़गपुर, मधेपुरा, गनगनिया, घोघा, इशाकचक, बिहपुर, चंपानगर आदि के शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका जियाउद्दीन अहमद व मुरारी कुमार ने निभायी. प्रतियोगिता का उद्घाटन विवि पीआरओ डॉ इकबाल अहमद ने किया. मौके पर प्रो मो मोहसिन अली, प्रो शफिकुल हसन, डॉ फारूक अली, डॉ दीपक कुमार दिनकर, रेयाजउद्दीन आदि उपस्थित थे.