Advertisement
बूढ़ानाथ चौक के पास मां टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग
भागलपुर: बूढ़ानाथ चौक के पास मां टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग पटाखे से लगी थी. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने बताया कि मुख्य सड़क से एक बरात गुजर रही थी, इसी दौरान किसी ने पटाखे जला कर गोदाम परिसर में फेंक दिया. कुछ देर बाद अचानक गोदाम धू-धू कर जलने लगा. टेंट संचालक […]
भागलपुर: बूढ़ानाथ चौक के पास मां टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग पटाखे से लगी थी. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने बताया कि मुख्य सड़क से एक बरात गुजर रही थी, इसी दौरान किसी ने पटाखे जला कर गोदाम परिसर में फेंक दिया. कुछ देर बाद अचानक गोदाम धू-धू कर जलने लगा.
टेंट संचालक अभय घोष उर्फ सोनू ने बताया कि करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है. आग में 90 पीस कारपेट, तीन ठेला, एक साइकिल, चौकी, टेबुल, डाइनिंग टेबुल, सेंटर टेबुल समेत टेंट और डेकोरेटर का सामान जला है.
15 लोग फंसे
आग से गली के भीतर रह रहे तीन परिवार के 15 लोग घर में कैद हो गये. क्योंकि गली के मुहाने पर आग लगी थी. इस कारण कोई निकल नहीं पा रहा था. एक घंटे की मशक्कत के बाद गलीवासियों ने जैसे-तैसे आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें अधिक रहने के कारण प्रयास विफल रहा. इसके बाद दमकल ने आग पर काबू पाया.
जाम के कारण देर से पहुंचा दमकल
आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने फायर स्टेशन में सूचना दी. इस दौरान दमकल की गाड़ी बूढ़ानाथ के लिए चल पड़ी. लेकिन रास्ते में मनाली चौक से लेकर बूढ़ानाथ चौक के बीच ट्रकों की जाम लगी थी. इस कारण दमकल समय पर मौके पर नहीं पहुंच पाया. बिलंब से पहुंचने पर दमकलकर्मियों को विरोध का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement