बढ़ते साइबर ठगी को लेकर विभाग ने तैयार किया प्रस्तावराज्य का होगा इकलौता साइबर लैबसंवाददाता, भागलपुरराज्य में बढ़ते साइबर ठगी के मामले पर अंकुश लगाने के लिए विभाग ने साइबर लैब के स्थापना की योजना बनायी है. यह लैब सीटीएस नाथनगर में बनेगा. सीटीएस के निरीक्षण के दौरान गुरुवार को डीजी (ट्रेनिंग) पारसनाथ राय ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि साइबर लैब के बन जाने से एटीएम फ्रॉड, मोबाइल पर ठगी, फेसबुक अकाउंट हैक करने आदि से जुड़े मामलों की जांच में सहूलियत होगी. अगर विभाग के इस प्रस्ताव पर सरकार अमल करती है, तो यह राज्य का इकलौता साइबर लैब होगा, जहां दक्ष पुलिस अधिकारी इन मामलों की जांच करेंगे. 600 महिला पुलिसकर्मियों के लिए बनेगा बैरकडीजी ने बताया कि अब बहाली में 30 प्रतिशत महिलाओं को लेना है. इसके लिए सीटीएस में करीब 600 महिला पुलिसकर्मियों के रहने के लिए बैरक का निर्माण करवाया जायेगा. फिलहाल 11 हजार पुलिसकर्मी ट्रेनिंग पा रहे हैं, जिनमें चार हजार महिलाएं हैं. 17 करोड़ की लागत से बनेगा मेस डीजी ने कहा कि सीटीएस में 17 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक मेस के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसमें एक साथ 1500 पुलिसकर्मियों का खाना बनेगा. मशीन से चावल और रोटी बनेगा. जूठे बरतन भी ऑटोमेटिक तरीके से धुलेंगे. मेस में खाना रखने के लिए अलग से प्लेटफॉर्म बनेगा. इसके अध्ययन के लिए सीटीएस की एक टीम जल्द ही देवघर जायेगी. क्योंकि देवघर के ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के आश्रम में काफी बड़ा किचन है, जहां एक साथ हजार भक्तों के लिए प्रसाद तैयार होता है. वहां कैसे काम होता है, टीम इसका अध्ययन करेगी.
BREAKING NEWS
सीटीएस में बनेगा साइबर लैब : डीजी
बढ़ते साइबर ठगी को लेकर विभाग ने तैयार किया प्रस्तावराज्य का होगा इकलौता साइबर लैबसंवाददाता, भागलपुरराज्य में बढ़ते साइबर ठगी के मामले पर अंकुश लगाने के लिए विभाग ने साइबर लैब के स्थापना की योजना बनायी है. यह लैब सीटीएस नाथनगर में बनेगा. सीटीएस के निरीक्षण के दौरान गुरुवार को डीजी (ट्रेनिंग) पारसनाथ राय ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement