27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैसा सोचा था, वैसा पाया नहीं

फ्लैग : एमबीए विभाग में छात्रों से बोले डीजी पीएन राय, ईमानदारी से जियोफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरबिहार पुलिस के ट्रेनिंग के डीजी पीएन राय गुरुवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग पहुंचे. उन्होंने छात्रों से मुलाकात की और आगे बढ़ने के टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि वर्षों बाद इस विभाग में आये. सोचा […]

फ्लैग : एमबीए विभाग में छात्रों से बोले डीजी पीएन राय, ईमानदारी से जियोफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरबिहार पुलिस के ट्रेनिंग के डीजी पीएन राय गुरुवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग पहुंचे. उन्होंने छात्रों से मुलाकात की और आगे बढ़ने के टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि वर्षों बाद इस विभाग में आये. सोचा था बहुत कुछ बदल गया होगा, काफी विकास हो चुका होगा, पर वैसा नहीं पाया. हालांकि विभाग के निर्माणाधीन भवन के बारे में जान कर प्रसन्नता व्यक्त की.छात्रों से भी श्री राय रूबरू हुए. छात्रों से पूछा कि क्या बनना चाहते हो. किसी ने नौकरी करने, तो किसी ने व्यवसाय करने की बात कही. फिर पूछा कि ईमानदारी क्या है. इसका सटीक जवाब उन्हें नहीं मिल पाया. श्री राय ने कहा कि जो कहो, वही करो. जो सोचो, उसे ईमानदारी से अंजाम तक पहुंचा दो. अभी समय है, खूब पढ़ाई करने के लिए. उन्होंने कहा कि कभी हिम्मत नहीं हारें, बढ़ते रहे मंजिल पाने के लिए. मेहनत करते रहे सफलता अर्जित करने के लिए. सफलता प्राप्त करने के लिए उद्देश्य तय होना जरूरी है. विभाग के निदेशक डॉ पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि जब श्री राय भागलपुर के डीआइजी के पद पर थे, उसी समय एमबीए पाठ्यक्रम शुरू हुआ था. श्री राय ऑस्ट्रेलिया से एमबीए की शिक्षा प्राप्त की थी. वे एमबीए सलाहकार समिति के सदस्य भी थे. इस कारण इस विभाग के प्रति उनका भावनात्मक लगाव रहा है. मौके पर वाणिज्य के विभागाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार साहा, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो आरके सिन्हा, एमबीए विभाग के शिक्षक श्वेता जायसवाल, प्रेमजीत शेखर, अंकिता रंजन, मानस प्रियदर्शी, काजी मो कमरान, डॉ संदीप कुमार सिन्हा, राजेश चौधरी व पंकज कुमार चौधरी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें