13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारियों ने लिया कटाव क्षेत्र का जायजा

– एसडीओ ने अभियंताओं के साथ किया कटाव क्षेत्र का निरीक्षण प्रतिनिधि, कहलगांवइस वर्ष संभावित बाढ़ व कटाव से निबटने की पूर्व तैयारी को लेकर गुरुवार को एसडीओ शम्स जावेद अंसारी ने अभियंता की टीम के साथ कहलगांव व पीरपैंती के संभावित कटाव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान कहलगांव प्रखंड के तौफिल दियारा […]

– एसडीओ ने अभियंताओं के साथ किया कटाव क्षेत्र का निरीक्षण प्रतिनिधि, कहलगांवइस वर्ष संभावित बाढ़ व कटाव से निबटने की पूर्व तैयारी को लेकर गुरुवार को एसडीओ शम्स जावेद अंसारी ने अभियंता की टीम के साथ कहलगांव व पीरपैंती के संभावित कटाव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान कहलगांव प्रखंड के तौफिल दियारा व अनठावन दियारा और पीरपैंती प्रखंड के रानी दियारा व टपुआ दियारा में कटाव वाले क्षेत्रों व चल रहे कार्य का जायजा लिया. रानी दियारा में गंगा के दांयें तट पर 630 मीटर की लंबाई में टो-पाइलिंग व जीओ बैग का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है. 400 मीटर लंबाई में और कार्य प्रस्तावित है जिसे बाढ़ से पूर्व करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता गंगा पंप नहर प्रमंडल को दिया गया. अनठावन व तोफिल दियारा में पूर्व में कराये गये परकुपाइन के कार्य से कटाव रुक गया है. अठावन में अप स्ट्रीम एवं डाउन स्ट्रीम में कटाव देखा गया. इस पर बाढ़ के दौरान निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. बुनियादी स्कूल मध्य विद्यालय टपुआ दियारा के सामने जहां तक जीओ बैग पिचिंग का कार्य किया गया है वहां कटाव नहीं हुआ है. 800 मीटर अपस्ट्रीम में तथा 150 मीटर डाउन स्ट्रीम में 2014 में कटाव हुआ था. एसडीओ ने नीचे 150 से 200 मीटर लंबाई में जीओ बैग पिचिंग का काम कराने को कहा. विद्यालय के पश्चिम भाग में 100 मीटर लंबाई में जीओ बैग से पिचिंग कराने को भी कहा गया. निरीक्षण में बीडीओ सत्यनारायण पंडित, सीओ लम्बोदर झा, कार्यपालक अभियंता गंगा पंप नहर परियोजना सफी अहमद, सहायक अभियंता जगदानंद राम, कनीय अभियंता रविंद्र कुमार सिंह, शशिधर शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें