भागलपुर: उचित मानदेय देने, आकस्मिक अवकाश मिलने, भविष्य निधि योजना का लाभ मिले और शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण मिलने सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिका जिलाधिकारी से मिलने पहुंची थी.
शिक्षिका ज्योति सुप्रिया व शिक्षिका सिंधु कुमारी ने बताया कि सामान्य शिक्षक की तरह कस्तूरबा गांधी विद्यालय की शिक्षिका भी कार्य करती है.
बावजूद इसके उचित मानदेय सरकार नहीं दे रही है. वर्तमान में सरकार ने शिक्षकों के वेतन में तीन हजार रुपये का इजाफा किया. लेकिन कस्तूरबा गांधी विद्यालय की शिक्षिका का मानदेय नहीं बढ़ाया गया है. इससे लेकर शिक्षिका आंदोलन करेगी.