संवाददाता,भागलपुरभूकंप के झटके से सुरक्षित रहने पर लोगों ने शहर के बाहर जाकर विभिन्न धार्मिक स्थलों में मत्था टेका और पूजा-अर्चना की. केशव प्रेरणा बाल परिवार के अंजनी शर्मा ने राम-जानकी मंदिर में अनुष्ठान करा कर पूजा-अर्चना की. वहीं आदमपुर के संतोष राय अपने परिवार के साथ तारापीठ जाकर पूजा-अर्चना की. अलीगंज आनंदमार्ग कॉलोनी की साधना मिश्रा एवं आसपास के लोगों ने हनुमान मंदिर में भजन-कीर्तन कराया. इसी प्रकार शहर के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोगों ने भूकंप में सलामती के लिए अपने-अपने इष्ट देव की पूजा की. शहर छोड़ गांव का कर रहे रुखतीन दिनों तक लगातार आये भूकंप के कारण शहर में रह रहे बाहर के लोग अपने-अपने घर चले गये हैं. वे अभी गांव से लौटना नहीं चाहते हैं. आदमपुर सीसी मुखर्जी रोड में रह रही विक्रमगंज की पल्लवी मंगलवार को अपने घर इसलिए लौट गयी कि यहां पर वह छह मंजिले मकान में किराये पर रहती है. यह भवन भूकंप में हिलता है. वहीं मकंदपुर की मोना चौधरी अपने भाई के साथ आदमपुर में रहती है. भूकंप के भय से ही उनके पिता उन्हें तब तक के लिए गांव ले गये, जब तक भूकंप का डर दूर नहीं हो जाये. वहीं टीएनबी के एक छात्रावास में रह रहे बांका के अनुज कुमार अपने गांव लौट गये है. उनका कहना है कि छात्रावास में कई जगह दरार है, जिससे डर लगता है.
BREAKING NEWS
बाबा का लाख-लाख शुक्र, रहे सुरक्षित
संवाददाता,भागलपुरभूकंप के झटके से सुरक्षित रहने पर लोगों ने शहर के बाहर जाकर विभिन्न धार्मिक स्थलों में मत्था टेका और पूजा-अर्चना की. केशव प्रेरणा बाल परिवार के अंजनी शर्मा ने राम-जानकी मंदिर में अनुष्ठान करा कर पूजा-अर्चना की. वहीं आदमपुर के संतोष राय अपने परिवार के साथ तारापीठ जाकर पूजा-अर्चना की. अलीगंज आनंदमार्ग कॉलोनी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement