सबसे ज्यादा परेशानी का सामना मध्य शहर के दुकानदारों से लेकर घर परिवार को करना पड़ा. दरअसल, घंटा घर के पास तार टूट कर गिरने से टीटीसी विद्युत उपकेंद्र का 33 केवीए लाइन ब्रेक डाउन हो गया. इससे खलीफाबाग, मशाकचक एवं नयाबाजार फीडर की आपूर्ति भी बाधित हो गयी. रात करीब आठ बजे लाइन दुरुस्त होने पर आपूर्ति बहाल हो सकी. सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन भागलपुर-1, जगदीशपुर, नाथनगर एवं सबौर विद्युत उपकेंद्र का 33 केवीए लाइन ब्रेक डाउन हो गया. भागलपुर-1 की लाइन दुरुस्त कर रात 10.12 बजे आपूर्ति चालू तो कर ली गयी, फिर भी जगदीशपुर व नाथनगर में बिजली बहाल नहीं हो सकी. अलीगंज से नाथनगर व अलीगंज से जगदीशपुर के बीच लाइन को दुरुस्त होने में रात एक बज गये.
सबौर की लाइन भी रात 10 बजे से पहले दुरुस्त नहीं हो सकी. कुल मिला कर शहरी क्षेत्र में छह घंटे और जगदीशपुर व नाथनगर में आपूर्ति बहाल होने में नौ घंटे का समय लगा. दूसरी ओर बरारी विद्युत उपकेंद्र की भी लाइन तीन घंटे तक बाधित रही. बरारी विद्युत उपकेंद्र की बिजली बाधित रहने से सेंट्रल जेल एवं मायागंज विद्युत उपकेंद्र की भी बिजली आपूर्ति बाधित रही. कारण, सेंट्रल जेल व मायागंज की लाइन बरारी विद्युत उपकेंद्र से जुड़ी है.