18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूसलाधार वर्षा से किसानों को क्षति

कहलगांव. मंगलवार को हुयी मूसलाधार बारिश ने कहलगांव प्रखंड के किसानों का पूर्व में ओलावृष्टि क्षति से उभर भी नहीं पाये थे कि बची-खुची कसर मूसलाधार बारिश ने निकाल दी. किसानों की फसल की तैयारी गेहंू एवं अरहर का 30 प्रतिश अभी नहीं हो पाया है. खलिहान में पड़ा है. वर्षा ने तैयारी पर ग्रहण […]

कहलगांव. मंगलवार को हुयी मूसलाधार बारिश ने कहलगांव प्रखंड के किसानों का पूर्व में ओलावृष्टि क्षति से उभर भी नहीं पाये थे कि बची-खुची कसर मूसलाधार बारिश ने निकाल दी. किसानों की फसल की तैयारी गेहंू एवं अरहर का 30 प्रतिश अभी नहीं हो पाया है. खलिहान में पड़ा है. वर्षा ने तैयारी पर ग्रहण लगा दिया. फसल खलिहान पर सड़ जायेगा. किसानों को इस वर्ष आपदा ने भूखमरी के कगार पर खड़ा कर दिया. मोबाइल चोर धरायाकहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत कलगीगंज गांव के राजेश कुमार के कपड़ा दुकान से मंगलवार को कलगीगंज गांव के ही चोर करण मंडल ने मोबाइल चुरा लिया. स्थानीय लोगों ने करण मंडल को पकड़ कर मोबाइल बरामद कर पुलिस के हवाले कर दिया. राजेश कुमार ने लिखित आवेदन देकर चोरी का मामला दर्ज कराया है. भूकंप से आयी छत व दीवार में दरारकहलगांव. अनुमंडल कार्यालय के 400 मीटर के दायरे में ही खुटहरी गांव में स्थित मध्य विद्यालय खुटहरी में दो दिन आये भूकंप में छत एवं दीवार में कई जगहों पर छोटी-छोटी दरार उत्पन्न हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें