भागलपुर: पीरपैंती बाखरपुर दियारा में रविवार की रात 10 बजे सविता देवी नामक महिला की उसके पति ने गोली मार कर हत्या कर दी. मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के इकलौते पुत्र रवि कुमार (10 वर्ष) ने कहा कि मेरे पिता मंटू मंडल ने ही मां की गोली मार कर हत्या कर दी है. मां को तीन गोली मारी गयी है. रात में मैं घर में सोने की कोशिश कर रहा था, तभी मां घर से बाहर निकली. वहां मेरे पिता ने मां से भागने के लिए कहा और गोली मारने की धमकी दी. जब मां से विरोध किया तो पिता ने गोली मार कर मां की हत्या कर दी.
मैं वहीं पास में ही छिप गया था. रवि ने बताया कि मेरे पिता ने मां के साथ मुङो घर से निकाल दिया था. हमलोग दूसरे की जमीन पर टटिया दे कर रहने लगे. वहां भी मेरे पिता अपने साथी के साथ आते थो और मां को धमकाते थे. गोली मारने के समय जीछु और शंकर मंडल भी मेरे पिता के साथ था. इन दोनों ने भी मां को गोली मारी है.
इसके पहले भी बापू के आदमी रंजन सिंह, दयानंद यादव, देवनाथ मंडल, मकई मंडल ने मेरी मां को मारा था. रवि ने बताया कि उसकी नानी की मौत हो चुकी है. ननिहाल में मामी, मौसी और मामा सुभाष मंडल रहते हैं. अब मेरा क्या होगा. हमारे पिता की एक पत्नी मीना देवी पूर्व से ही है. वह भी बाखरपुर की ही है. बड़ी मां को भी दो लड़की एक लड़का है. मैं ज्योतिर्यविहंगम विद्या मंदिर छठे वर्ग में पढ़ता हूं. रवि बार-बार एक ही बात कह रहा था कि अब मेरा क्या होगा. रवि के साथ उसकी मौसी व मामा भी पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद थे.