29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार के एटीएम से भागलपुर में रिचार्ज

भागलपुर: दूसरे के एटीएम नंबर से फर्जीवाड़ा कर डिश टीवी का ऑन लाइन रिचार्ज करने वाले एक संगठित गिरोह का भागलपुर में भंडाफोड़ हुआ है. इस सिलसिले में मनिका (लातेहार, झारखंड) पुलिस के सहयोग से कोतवाली और तातारपुर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें सुभाष, मिश्र जी व एक अन्य बताया […]

भागलपुर: दूसरे के एटीएम नंबर से फर्जीवाड़ा कर डिश टीवी का ऑन लाइन रिचार्ज करने वाले एक संगठित गिरोह का भागलपुर में भंडाफोड़ हुआ है. इस सिलसिले में मनिका (लातेहार, झारखंड) पुलिस के सहयोग से कोतवाली और तातारपुर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

इसमें सुभाष, मिश्र जी व एक अन्य बताया जाता है. सुभाष दवा का व्यवसायी बताया जाता है. इन तीनों के टीवी टीवी में मनिका के एक युवक के एटीएम से 38 हजार का ऑन लाइन रिचार्ज हुआ है. मनिका पुलिस तीनों को गिरफ्तार करने आयी थी, लेकिन वारंट नहीं रहने के कारण भागलपुर पुलिस ने तीनों को ले जाने नहीं दिया. सोमवार को अहम जानकारी लेकर मनिका (लातेहार) पुलिस लौट गयी.

मनिका पुलिस ने कोतवाली और तातारपुर इलाके के दो लोगों से पूछताछ की. सुभाष और मिश्र जी के के नाम-पते पर डिश टीवी का करीब 38 हजार रुपये का ऑन लाइन रिचार्ज हुआ था. रिचार्ज करने में जिस एटीएम कार्ड के नंबर का उपयोग किया गया था, वह लातेहार के मनिका निवासी एक युवक का है. जनवरी माह में साइबर ठगों ने उस युवक को फोन कर धोखे से उसके एटीएम का सोलह अंकों का नंबर और गोपनीय पिन ले लिया था और 38 हजार रुपये का ऑन लाइन डिश टीवी रिचार्ज कर लिया था. यह रिचार्ज शहर के एक दवा व्यवसायी व एक अन्य के यहां हुआ था. पुलिस ने उस दवा व्यवसायी से पूछताछ किया है. इस मामले में मनिका थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था.

ऐसे हुआ मामले का भंडाफोड़
मनिका थाने में केस दर्ज होने के बाद वहां के थानेदार केके साहू ने उस मोबाइल नंबर का डिटेल्स निकाला, जिससे साइबर ठगों ने युवक को फोन किया था. लेकिन वह नंबर जाली नाम-पते और आइडी प्रूफ पर लिया गया था. इसके बाद थानेदार ने उस एटीएम के नंबर से हुए ऑन लाइन रिचार्ज का डिटेल्स निकाला. इसी डिटेल्स में पता चला कि भागलपुर के दो लोगों का 38 हजार रुपये का डिश टीवी रिचार्ज हुआ है. पुलिस ने दोनों के नाम-पता की जानकारी ली और जांच में पहले आदमपुर पहुंची. लेकिन दोनों कोतवाली और तातारपुर इलाके के रहने वाले थे. इस कारण मनिका पुलिस को कोतवाली भेज दिया गया.
आधा दाम पर होता है रिचार्ज
शहर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो आधे दाम पर मोबाइल, डिश टीवी रिचार्ज करता है. एक हजार रुपये देने पर दो हजार का रिचार्ज होता है. शहर के साथ-साथ भागलपुर के ग्रामीण इलाकों में भी कई युवा इस तरह का ऑन लाइन रिचार्ज का खेल करते हैं. तकनीकी रूप से साइबर ठग इतने शातिर हैं कि पुलिस उन तक बड़ी मुश्किल से पहुंच पाती है. पूर्व में भी मध्य प्रदेश पुलिस ने कोतवाली पुलिस के सहयोग से असरगंज में छापेमारी कर ऐसे दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें