29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, ताकि रहें सतर्क

शहर में कई ऐसी जर्जर इमारते हैं, जो इनमें रहनेवाले लोगों को साथ-साथ आसपास रहनेवाले लोगों को डरा रही हैं. तीन दिनों से आ रहे भूकंप की वजह से इनके पास रहनेवाले लोगों की चिंता और बढ़ गयी है. भूकंप का झटका लगते ही वे मकान छोड़ मैदान की ओर भागने लगते हैं. इनमें रहने […]

शहर में कई ऐसी जर्जर इमारते हैं, जो इनमें रहनेवाले लोगों को साथ-साथ आसपास रहनेवाले लोगों को डरा रही हैं. तीन दिनों से आ रहे भूकंप की वजह से इनके पास रहनेवाले लोगों की चिंता और बढ़ गयी है. भूकंप का झटका लगते ही वे मकान छोड़ मैदान की ओर भागने लगते हैं. इनमें रहने और काम करनेवाले लोगों को हमेशा अपने जान की चिंता बनी रहती है. इसके अलावा शहर में कई स्कूल भवन, पुराने मंदिर-मजार आदि भी हैं जिनके भवन जर्जर हो चुके हैं और आपदा की स्थिति में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं. इन सबके अलावा कई सरकारी ऑफिस भी पुराने भवनों में चल रहे हैं. इनमें पुलिस थाना भी शामिल है. इसके अलावा शिक्षा विभाग का कार्यालय भी पुराने भवन में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें