तसवीर: मनोज – सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पार्क को बचाने की मुहिम छेड़ने का किया एलान- नगर आयुक्त से पार्क में व्यावसायिक गतिविधि रोकने की अपील कीवरीय संवाददाता, भागलपुर शहर के लाजपत पार्क के आसपास रहनेवाले लोगों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सैर-सपाटे वाले पार्क को निगम द्वारा किराये पर देने का विरोध किया है. सोमवार को नगर आयुक्त अविनाश कुमार से मिल कर लोगों ने पार्क को शादी व अन्य कार्यक्रमों के लिए नहीं देने की अपील की. देर शाम लोगों ने बैठक कर निगम से तत्काल इस बारे में कदम उठाने का आह्वान किया. बैठक में लोगों ने निगम के स्थायी समिति के सदस्य संजय सिन्हा, रंजन सिंह व संतोष सिंह से भी शिकायत की व पार्क का मामला 30 अप्रैल की स्थायी समिति की बैठक में प्रमुखता से उठाने की मांग की. कमल जायसवाल, योगेश यादव, संजीव सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, विवेक ने कहा कि लाजपत पार्क को सुंदर बनाने की प्रक्रिया चल रही है. इस पार्क में खलीफाबाग के अलावा वार्ड-18, 20, 21 व 23 के लोग घूमने सुबह-शाम आते हैं. शनिवार व रविवार को भूकंप के झटके के बाद आसपास के लोग जब लाजपत पार्क में गये तो वहां पर निजी आयोजन के कारण उन्हें रोक दिया गया. इस तरह लोग मजबूरन गलियों में शरण लेने को मजबूर हो गये. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक पार्क को नगर निगम ने किराया पर देकर निजी बना दिया है. निगम के स्थायी समिति के सदस्यों ने मामले को 30 अप्रैल की बैठक में उठाने का आश्वासन दिया. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर निगम ने कार्यक्रम आयोजन को लेकर किराया पर पार्क की जगह देने की प्रक्रिया को बंद नहीं किया, तो वे इस बारे मंे जनहित याचिका दायर करेंगे.
सैर-सपाटे वाले लाजपत पार्क को किराये पर दे रहा निगम, लोगों में रोष
तसवीर: मनोज – सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पार्क को बचाने की मुहिम छेड़ने का किया एलान- नगर आयुक्त से पार्क में व्यावसायिक गतिविधि रोकने की अपील कीवरीय संवाददाता, भागलपुर शहर के लाजपत पार्क के आसपास रहनेवाले लोगों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सैर-सपाटे वाले पार्क को निगम द्वारा किराये पर देने का विरोध किया है. सोमवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement