-10.59 करोड़ रुपये का निकाला गया टेंडर होगा रद्द-पथ निर्माण विभाग, भागलपुर के अभियंता उदास, कुछ भी बोलने से कर रहे परहेज संवाददाता, भागलपुरसाईं इंजीकॉन ही अब विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ बनायेगी. कंपनी के मैनेजर सुजीत कुमार सिंह ने यह जानकारी फोन पर दी और कहा कि हाइकोर्ट का निर्णय कंपनी के पक्ष में हुआ है. उन्होंने बताया कि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. दूसरी ओर इस मामले में पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र कुमार एवं अधीक्षण अभियंता प्रेमचंद राय कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. अभियंताओं उदासी छायी है कि अब फिर से साईं इंजीकॉन के साथ काम करना पड़ेगा. इधर, नौ अप्रैल को पथ निर्माण विभाग ने विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ के छूटे हुए कार्य को पूरा कराने के लिए टेंडर निकाला था, जिसे अब रद्द किया जायेगा. टेंडर 25 अप्रैल को खुलना था. किसी कारणवश टेंडर नहीं खुल सका है. लेकिन, अभियंता की मानें तो सिंगल टेंडर हुआ है. केवल बेगूसराय के एक ठेकेदार ने टेंडर डाला है. टेंडर में प्राक्कलित राशि करीब 10.59 करोड़ रुपये शामिल किया गया है. फरवरी 2014 से साईं इंजीकॉन ही करा रहा था कामविक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ का निर्माण साईं इंजीकॉन कंपनी ही पिछले साल फरवरी से करा रही थी. इस काम को सितंबर में पूरा होना था. निर्धारित समय से छह माह बाद भी सड़क नहीं बनी, तो विभाग ने कंपनी से काम छीन लिया और फिर से टेंडर निकाला है. बता दें कि सड़क का निर्माण करीब 16.58 करोड़ से कराया जा रहा था.
BREAKING NEWS
साईं इंजीकॉन ही बनायेगी विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ
-10.59 करोड़ रुपये का निकाला गया टेंडर होगा रद्द-पथ निर्माण विभाग, भागलपुर के अभियंता उदास, कुछ भी बोलने से कर रहे परहेज संवाददाता, भागलपुरसाईं इंजीकॉन ही अब विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ बनायेगी. कंपनी के मैनेजर सुजीत कुमार सिंह ने यह जानकारी फोन पर दी और कहा कि हाइकोर्ट का निर्णय कंपनी के पक्ष में हुआ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement