-दो दिनों के लिए स्थगित किया धरना प्रदर्शनकहलगांव. प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने संघ के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में धरना स्थल पर शोक सभा का आयोजन कर भूकंप में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्ति किया. इसके साथ ही दो दिनों के लिए धरना स्थगित कर दिया. वक्ताओं ने कहा कि नियोजित शिक्षक भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए प्रभावित इलाके में दो दिनों तक योगदान देंगे. मौके पर संघ के सचिव धनंजय कुमार, ब्रजकिशोर झा, शिवशंकर राय, प्रदीप कुमार, किरण, मीरा आदि मौजूद थे. ठनका गिरने से महिला घायलकहलगांव. सनोखर थाना अंतर्गत फुलवरिया गांव में सोमवार की दोपहर बारिश के दौरान ठनका गिरा, जिसकी चपेट में आने से बैजनाथ पोद्दार की पत्नी जिछो देवी गंभीर रूप से झुलस गयी. परिजन उसका उपचार एनटीपीसी के जीवन ज्योति अस्पताल में करा रहे हैं. देर शाम तक उसे होश नहीं आया था. जिछो देवी छत पर गेहंू उतारने गयी थी. इसी दौरान वज्रपात हुआ, जिसके झटके से वह बेहोश हो गयी.
भूकंप पीडि़तों की सहायता करेंगे नियोजित शिक्षक
-दो दिनों के लिए स्थगित किया धरना प्रदर्शनकहलगांव. प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने संघ के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में धरना स्थल पर शोक सभा का आयोजन कर भूकंप में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्ति किया. इसके साथ ही दो दिनों के लिए धरना स्थगित कर दिया. वक्ताओं ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement