29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभाओं को मिला उचित स्थान

– आकाशवाणी भागलपुर के सहायक केंद्र निदेशक सह साहित्यकार डॉ किशोर सिन्हा के स्थानांतरण पर विदाई समारोहफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरआकाशवाणी भागलपुर के सहायक केंद्र निदेशक सह साहित्यकार डॉ किशोर कुमार सिन्हा के पटना स्थानांतरण पर संस्कृति संस्था की ओर से रविवार को नयाबाजार स्थित इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कार्यालय में सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित किया […]

– आकाशवाणी भागलपुर के सहायक केंद्र निदेशक सह साहित्यकार डॉ किशोर सिन्हा के स्थानांतरण पर विदाई समारोहफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरआकाशवाणी भागलपुर के सहायक केंद्र निदेशक सह साहित्यकार डॉ किशोर कुमार सिन्हा के पटना स्थानांतरण पर संस्कृति संस्था की ओर से रविवार को नयाबाजार स्थित इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कार्यालय में सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता संस्थान के उपाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने की. डॉ सिन्हा को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. संस्था के संरक्षक मुकुटधारी अग्रवाल ने स्वागत भाषण में डॉ सिन्हा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अर्थशास्त्री डॉ आरडी शर्मा ने कहा कि डॉ सिन्हा के कार्यकाल में आकाशवाणी भागलपुर के कार्यक्रमों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और भागलपुर की प्रतिभाओं को प्रसारण में उचित स्थान मिला. डॉ टीपी सिंह, दिनेश तपन, डॉ प्रेमचंद पांडेय, महेंद्र मयंक, अभय कुमार भारती, संयुक्ता भारती, श्वेता भारती, रामावतार राही, डॉ मीरा झा, डॉ नौंमी शांति हेम्ब्रहम, अमित, सचिन, कपिलदेव कृपाला, महेंद्र निशाकर ने भी विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन महासचिव गीतकार राजकुमार ने किया. डॉ सिन्हा ने कहा कि आकाशवाणी का कार्य न केवल श्रोताओं का मनोरंजन करना है, बल्कि गुणवत्तापूर्ण कार्यक्रमोंसे श्रोताओं के बीच अच्छे व ज्ञानवर्द्धक संदेश देना है. मौके पर सरिता पांडेय, प्रतुल जोशी, आरके नीरद, डॉ भूपेंद्र मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें