29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर लोगों ने कहा

कुरसी पर बैठा था, हिलने का एहसास हुआ, जब पानी की बालटी हिलने लगी तब मैं जोर से चिल्लाया घर से बाहर भागो, फिर भूकंप आया सन्नी कुमार साहा मैं बिस्तर पर था कि अचानक बिस्तर हिलने लगा, मैंने कहा भागो फिर आ गया भूकंप.निर्मित कुमार निर्मितपटना में गांधी मैदान में था, इंटरव्यू चल रहा […]

कुरसी पर बैठा था, हिलने का एहसास हुआ, जब पानी की बालटी हिलने लगी तब मैं जोर से चिल्लाया घर से बाहर भागो, फिर भूकंप आया सन्नी कुमार साहा मैं बिस्तर पर था कि अचानक बिस्तर हिलने लगा, मैंने कहा भागो फिर आ गया भूकंप.निर्मित कुमार निर्मितपटना में गांधी मैदान में था, इंटरव्यू चल रहा था, तभी सब भाग गये छोड़ करसीबी राय खरीक बाजार में एक स्टूडियो में बैठक कर फोन पर बात कर रहा था, उसी वक्त भूकंप का एहसास हुआ . अरुण कुमार यादवहम घर में टेबुल कुरसी पर बैठ कर खाना खा रहे थे कि अचानक ग्लास का पानी गिर गया, तब समझ में आया कि भूकंप आ गया है. प्रशांत कुमार सिंह हम ऑफिस में कंप्यूटर चला रहे थे अचानक कंप्यूटर हिलने लगा. तभी सभी को लेकर भागे.विजय झा गांधी ईश्वर का व्यापक संहार का हथियार, अति भयावह, भूकंप कीमती जान ले रहा है.पुष्पा पांडेयव्हाट्स एप्प और फेसबुक पर फैली अफवाहभूकंप को लेकर रविवार को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने से लोग परेशान रहे. व्हाट्स एप्प और फेसबुक के माध्यम से शरारती तत्वों ने अफवाह फैला दी कि चांद उलटा हो गया है और रात आठ से साढ़े आठ बजे से बीच भूकंप का जोरदार झटका आ सकता है. यह अफवाह इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते बहुत से लोग अपने घरों की छतों पर चांद देखने के पहुंच गये. इसके थोड़ी ही देर बाद लोग घरों से निकल आये और खुले मैदान में आ गये. बाद में उनको पता चला कि यह महज अफवाह थी, तो फिर सभी घर लौटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें