29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ जिया की कविता संग्रह का हुआ लोकार्पण

प्रतिनिधि, अररियाजिला वासी साहित्यकार डॉ जियाउर्रहमान जिया की कविता संग्रह हर्फ शीरीन का लोकार्पण शनिवार की शाम एक स्थानीय आवासीय होटल में आयोजित समारोह के दौरान हुआ. समारोह की अध्यक्षता बिहार प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी मुश्ताक अहमद नूरी व संचालन नासिर मुर्तजा ने किया. वहीं दूसरे सत्र में आयोजित कवि सम्मेलन का संचालन चर्चित […]

प्रतिनिधि, अररियाजिला वासी साहित्यकार डॉ जियाउर्रहमान जिया की कविता संग्रह हर्फ शीरीन का लोकार्पण शनिवार की शाम एक स्थानीय आवासीय होटल में आयोजित समारोह के दौरान हुआ. समारोह की अध्यक्षता बिहार प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी मुश्ताक अहमद नूरी व संचालन नासिर मुर्तजा ने किया. वहीं दूसरे सत्र में आयोजित कवि सम्मेलन का संचालन चर्चित कवि हारून रशीद गाफिल ने किया. समारोह के मुख्य अतिथि मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो जफर हबीब व इदारा अदब इसलामी हिंद, बिहार के सचिव अशअर हमीदी विशिष्ट अतिथि थे. कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज मो अकबर द्वारा किये गये तिलावते कलाम पाक से हुई. वहीं अतिथियों का स्वागत ककोड़वा मध्य विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मो मोहसिन ने किया. इस दौरान अतिथियों ने कवि डॉ जिया के प्रतिभा की सराहना करते हुए उम्मीद जतायी कि एक और प्रगतिशील शायर जिले का नाम रोशन करेगा. वहीं दूसरे स्त्र में आयोजित कवि सम्मेलन में मुश्ताक अंजुम, श्री नूरी, फरमान अली फरमान, दीन रजा अख्तर, हामिद हुसैन हामी, अशअर हमीदी व डॉ जियाउर्रहमान जिया सहित अन्य शायरों ने अपने कलाम सुनाये, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अफफान अहमद कामिल ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें