इस कार्यक्रम के दौरान हमारी टीम मुहल्लों में लोगों के बीच जाकर सीधे उनकी समस्याओं से रूबरू होती रही है. स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित कर प्रशासन के समक्ष रखते हुए इसका हल भी कराने के लिए हम प्रयासरत रहते हैं. इसी कड़ी में रविवार को 10:30 बजे से वार्ड-51 स्थित सरयू देवी मोहन लाल बालिका उच्च विद्यालय, मिरजान हाट में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान वार्ड की मूलभूत समस्याओं को हम वहां के लोगों की ही जुबानी जानने-समझने का प्रयास करेंगे और उसके समाधान का भी रास्ता तलाशेंगे.
कार्यक्रम के दौरान नगर निगम, बिजली विभाग सहित अंचल के पदाधिकारी/कर्मचारी मौजूद रह कर सीधे उनकी समस्या से रूबरू होंगे और उसका समाधान भी करेंगे. साथ ही इस मौके पर शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ निलेश लाल व जेएलएनएमसीएच के फिजिशियन डॉ गगन गुंजन आम लोगों के स्वास्थ्य जांच भी करेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान तिलकामांझी स्थित विमटा पैथोलॉजी के टैक्निशियन प्रशांत कुमार ब्लड शुगर व ब्लड की जांच भी करेंगे.