29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौम्या व फातिमा रही अव्वल

फोटो आशुतोष : – माउंट कार्मेल में डेक्लेमेशन व क्रिएटिव राइटिंग अंतर विद्यालय प्रतियोगिता संवाददाता,भागलपुर. माउंट कॉर्मेल स्कूल में शनिवार को एएसआइएससी जोनल डेक्लेमेशन व क्रिएटिव राइटिंग अंतर विद्यालय प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ, माउंट असिसि, माउंट कॉर्मेल, संत टेरेसा, सेंट पॉल, होली फैमिली व सेंट जोसेफ पकरतला के छात्राओं ने भाग लिया. नौवीं […]

फोटो आशुतोष : – माउंट कार्मेल में डेक्लेमेशन व क्रिएटिव राइटिंग अंतर विद्यालय प्रतियोगिता संवाददाता,भागलपुर. माउंट कॉर्मेल स्कूल में शनिवार को एएसआइएससी जोनल डेक्लेमेशन व क्रिएटिव राइटिंग अंतर विद्यालय प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ, माउंट असिसि, माउंट कॉर्मेल, संत टेरेसा, सेंट पॉल, होली फैमिली व सेंट जोसेफ पकरतला के छात्राओं ने भाग लिया. नौवीं व दसवीं को जूनियर व 11वीं व 12वीं के छात्रों को सीनियर वर्ग में रखा गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल की प्राचार्या सिस्टर लविटा ने किया. इस अवसर पर प्राचार्या ने छात्राओं से कहा कि पढ़ाई के प्रति गंभीर रहे. ईमानदारी व लगन शीलता से कामयाबी मिलती है. कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका शमा सिन्हा, मधुलिका झा व ओझा ने निभायी. मंच संचालन प्राची व स्नेहा ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रीति झा ने किया. प्रतियोगिता के नतीजे इस प्रकार है. जूनियर वर्ग में सौम्या शरण प्रथम, आयुष कुमार सिंहानियां द्वितीय व स्वीटी भारती तृतीय स्थान पर रही. सीनियर वर्ग में नवा फातिमा प्रथम, कायनात द्वितीय व कुमार इशू तृतीय स्थान प्राप्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें