– अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई बैठक में नहीं पहंुचे सदस्यप्रतिनिधि, शाहकंुडशाहकंुड प्रखंड प्रमुख किशोरी देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया. प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए नौ पंचायत समिति सदस्यों ने आवेदन दिया था. शनिवार को बुलायी गयी पंचायत समिति की विशेष बैठक में संख्या के अनुरूप सदस्यों के नहीं पहंुचने से अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया. इस तरह प्रमुख की कुरसी बच गयी. मतदान के लिए 12 सदस्यों का होना अनिवार्य था, लेकिन बैठक में प्रमुख के अलावा दो पंचायत समिति सदस्य अनिल दास व रीना कुमारी ही पहुंचे. जगरिया के पंचायत समिति सदस्य धनंजय कुमार पहंुचे, लेकिन रजिस्टर पर उपस्थिति दर्ज नहीं की. प्रमुख के समर्थक पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंच कर एक-दूसरे को गुलाल लगा कर खुशी मनायी और मिठाइयां बांटीं. बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने बताया कि सदस्यों की उपस्थिति नहीं होने से अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया. भूकंप के झटक के अफरातफरीशाहकंुड. प्रखंड में भूकंप के झटके के दौरान अफरातफरी का माहौल बना रहा. डरे-सहमे लोग घरों से बाहर निकल गये और घंटों बाहर रही रहे. प्रखंड कार्यालय के कर्मी भी कार्यालय से बाहर निकल गये. दौना गांव में मो कैसर की भैस गिर कर मर गयी. इस बाबत उसने अंचल कार्यालय में आवेदन दिया है. आंधी से घर गिरा शाहकंुड. प्रखंड की खुलनी पंचायत के रामपुर लौगांय गांव के मो रियाज का घर शुक्रवार की रात आयी आंधी में गिर गया. रियाज ने बीडीओ को आवेदन दे कर क्षति पूर्ति की मांग की है. बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने बताया कि स्थलीय जांच के बाद सहायता राशि दी जायेगी.
BREAKING NEWS
शाहकंुड प्रखंड प्रमुख की कुरसी बची
– अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई बैठक में नहीं पहंुचे सदस्यप्रतिनिधि, शाहकंुडशाहकंुड प्रखंड प्रमुख किशोरी देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया. प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए नौ पंचायत समिति सदस्यों ने आवेदन दिया था. शनिवार को बुलायी गयी पंचायत समिति की विशेष बैठक में संख्या के अनुरूप सदस्यों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement