– 21 वर्षों से विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में चल रही थी सुनवाई – मोजाहीदपुर थाना में दस लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था टाडा केस – पाकिस्तान में ट्रेनिंग की बात का केस में हुआ था खुलासा वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला व सत्र न्यायाधीश तथा टाडा मामलों के विशेष न्यायाधीश अरविंद माधव की कोर्ट में दोषी करार दिये गये मो सउद आलम पर फैसला शनिवार को सुनाया जायेगा. गुरुवार को कोर्ट ने मामले में मुख्य आरोपी मो सउद आलम को दोषी करार देते हुए दो अन्य आरोपियों मो सरफ उर्फ गुलाम कादीर व लाल मोहम्मद उर्फ लाल बाबू को रिहा कर दिया था. इस मामले में सरकार की ओर से लोक अभियोजक सत्य नारायण शाह, अधिवक्ता आशुतोष व पुरुषोत्तम कुमार ने पुलिस पक्ष में बहस की. बचाव पक्ष से वकील जवाहर प्रसाद, मो इश्तेहाक इस्माइल खान उर्फ गड्डू थे. मो सलाउद्दीन के शिनाख्त पर मो सउद आलम को पकड़ा13 नवंबर 1993 को मोजाहीदपुर थाना के ललन सिंह ने फरार मो सलाउद्दीन के घर छापामारी की, तो आइएसआइ के सक्रिय एजेंट व उसके गिरोह का पता चला था. छापेमारी में पुलिस मो सउद आलम के घर उसके बिस्तर के पास भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त हुआ था. विस्फोटक से भागलपुर में कई वारदातों को अंजाम देने की योजना बनायी जा रही थी. पुलिस ने टाडा केस में कुुल 10 आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसमें जीवित तीन आरोपियों मो सरफ उर्फ गुलाम कादीर, मो सउद आलम व लाल मोहम्मद उर्फ लाल बाबू के खिलाफ सुनवाई चली थी.
BREAKING NEWS
21 वर्ष बाद टाडा केस में आज आयेगा फैसला
– 21 वर्षों से विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में चल रही थी सुनवाई – मोजाहीदपुर थाना में दस लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था टाडा केस – पाकिस्तान में ट्रेनिंग की बात का केस में हुआ था खुलासा वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला व सत्र न्यायाधीश तथा टाडा मामलों के विशेष न्यायाधीश अरविंद माधव की कोर्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement