11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नउवा टोली की छिनी मुस्कान, मचा कोहराम

पीरपैंती: प्रखंड के नउवा टोली के शब्बीर खां की पुत्री मुस्कान (14) का शव गुरुवार की शाम साहिबगंज में पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. मां चंदा बीबी तथा भाई बहनों का शव को देख रो-रोकर बुरा हाल था. इस बीच गांव में मुस्कान की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा का […]

पीरपैंती: प्रखंड के नउवा टोली के शब्बीर खां की पुत्री मुस्कान (14) का शव गुरुवार की शाम साहिबगंज में पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. मां चंदा बीबी तथा भाई बहनों का शव को देख रो-रोकर बुरा हाल था. इस बीच गांव में मुस्कान की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म था.

मृतक का भाई तनवीर खां ने बताया कि सवेरे उसके बहनोई एकडारा निवासी अकाश ने मोबाइल से बहन के साहिबगंज (झारखंड) के महादेवगंज एवं करमटोला के बीच रेल लाइन पर गिरे होने की जानकारी मिली जिस पर वह घटनास्थल पहुंचा तो अपनी बहन को मृत अवस्था में पड़ा देखा. उसे साहिबगंज के जीआरपी अधिकारियों से जानकारी मिली कि उसकी बहन साहिबगंज से ट्रेन से पीरपैंती आ रही थी. इस बीच ट्रेन पर सवार दो युवकों ने ट्रेन से घटनास्थल पर मुस्कान को नीचे धकेल दिया. ट्रेन पर सवार यात्रियों ने दोनों युवकों को पकड़कर घटना की जानकारी जीआरसी को दी और दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया. साहिबगंज जीआरपी इस संबंध में मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान मो अली और मो साहिल मिर्जाचौकी के नामनगर निवासी के रूप में की है.

सद्दाम के मोटरसाइकिल को पीरपैंती प्लेटफॉर्म 2 पर देखा था : तनवीर

मृतक के भाई के अनुसार उसके पिता अपनी बस को स्वयं एक निजी विद्यालय में चलाते थे. चार बहनों में वह सबसे छोटी थी जबकि उसके चार भाई भी है. मुस्कान के भाई तनवीर का कहना है कि उसे सद्दाम के शर्ट की जेब से पैनकार्ड और विभिन्न कंपनियों के 6 सीम कार्ड भी मिले. युवकों द्वारा प्रयुक्त मोटरसाइकिल सवेरे उन लोगों ने पीरपैंती स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर देखा लेकिन अब वह वहां नहीं है.

बयान में विरोधाभास

मो तनवीर के बयान से लोगों में हकीकत को लेकर तरह-तरह की शंका व्याप्त है. इतनी घनी बस्ती से इस प्रकार किसी लड़की का अपहरण कर ले जाना सहज नहीं है. फिर पीरपैंती स्टेशन पर बाइक खड़ा कर ट्रेन से साहिबगंज जाना और वहां से रात भर रुकने के बाद पुन: ट्रेन से लौटना, फिर बीच रास्ते में धक्का देना आदि कई बातों पर चर्चा कर रहे हैं. इसका खुलासा तो पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें