भागलपुर: भागलपुर से सरकारी विमान भी उड़ना बंद हो सकता है. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी विमान के सीनियर पायलट कैप्टन बी पाल ने बताया कि यहां जहाज उतारने में बहुत परेशानी होती है. पायलट ने कहा कि हवाई अड्डा के आसपास मोबाइल टावर भी सिगनल पास कराने में दिक्कत करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हवाई अड्डा के ठीक बगल में छह मंजिला अपार्टमेंट बनाया जा रहा है.
यह एयरपोर्ट हवाई सेवा के मानक को पूरा नहीं करता है. एयरपोर्ट के बगल में इतनी ऊंची इमारत नहीं बनायी जा सकती है. इसकी शिकायत हमलोगों ने एअरपोर्ट ऑथरिटी से भी की है. विभागीय स्तर पर इसकी सूचना प्रधान सचिव को भी दी गयी है. गुरुवार को जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर से वापस लौट रहे थे तो उनका प्लेन छह मंजिले भवन के ठीक बगल से गुजरा.
जहाज उड़ा और बाइकर्स आये रनवे पर
इधर सीएम का जहाज उड़ा नहीं कि बाइकर्स हवाई अड्डा के रनवे पर बाइक लेकर दौड़ लगाने लगे. वहां मौजूद सुरक्षा अधिकारी भी इस नजारे को देख रहे थे. हवाई अड्डा मैदान में बने रेस्ट हाउस में भी भी किसी तरह की सुविधा नहीं है. वहां मात्र एक सोफा सेट व आठ पुरानी कुरसियां ही मौजूद हैं. वहां मौजूद चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी गुणोश्वर सिंह ने बताया कि जब भी जहाज यहां उतरता है तभी पायलट या अन्य अधिकारी कुछ देर के लिए यहां आते हैं. वहां का दरवाजा भी ठीक से नहीं लगता था.