13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होरी नामे कि आनंद, डुबले जाना जायी…

-समाज के दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि स्वरूप बाउल संगीत का आयोजन- मालदह से आये मानूष सत्य बाउल संप्रदाय के कलाकारों ने बंगाल के पारंपरिक संगीत को कराया तरोताजाफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरहोरी नामे कि आनंद, डुबले जाना जायी…उक्त बाउल भजन को जब मालदह से आये मानुष सत्य बाउल संप्रदाय के कलाकार शिवानंद हलदार ने खजरी […]

-समाज के दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि स्वरूप बाउल संगीत का आयोजन- मालदह से आये मानूष सत्य बाउल संप्रदाय के कलाकारों ने बंगाल के पारंपरिक संगीत को कराया तरोताजाफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरहोरी नामे कि आनंद, डुबले जाना जायी…उक्त बाउल भजन को जब मालदह से आये मानुष सत्य बाउल संप्रदाय के कलाकार शिवानंद हलदार ने खजरी बजाते हुए गाया, तो श्रीकृष्ण की भक्ति पर आधारित बंगला संगीत संस्कृति की याद तरोताजा हो गयी. बिहार बंगाली समिति, काजीपाड़ा, बरारी शाखा की ओर से गुरुवार को बरारी काजीपाड़ा में समाज के दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि स्वरूप बाउल संगीत के आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी राजीव कांत मिश्रा, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, केके सिंह, पार्षद काकुली बनर्जी, काली पूजा महासमिति के महामंत्री चिरंजीवी यादव धूरी, रानी चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया. कलाकार शिवानंद हलदार, गोकुल राय, प्रशांत सरकार, प्रतिमा दास ने मानव जीवन केवल सपना…गीत गा कर लोगों का मनोरंजन किया. गोकुल राय ने भगवान शिव व शिवानंद हलदार ने नारद की झांकी प्रस्तुत की. मंच का संचालन तापस घोष ने व कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष तरुण घोष एवं अशोक सरकार ने किया.मौके पर एसडीओ सुनील कुमार, डीएसपी राकेश कुमार, बिहार बंगाली समिति, भागलपुर शाखा के सचिव निरूपम कांति पाल, रंग महोत्सव के पदाधिकारी कपिलदेव, दीपक मंडल, सोमनाथ सरकार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें