भागलपुर : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के प्रबंध कार्यक्रम ओपन मैट 2014 , बीएससी नर्सिग, एमफिल, पीएचडी, एमएड, बीएड में जनवरी 2014 सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा आठ सितंबर से शुरू होगी. क्षेत्रीय निदेशक एस सौनंद ने कहा कि भागलपुर क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत ये परीक्षाएं मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित की जायेगी.
ओपन मैट 2014 , एमफिल और पीएचडी 10:00 बजे पूर्वाह्न् से 1:00 बजे अपराह्न् तक, बीएससी नर्सिग 10:00 बजे पूर्वाह्न् से 12:30 बजे अपराह्न् तक, बीएड और एमएड की परीक्षा 02:30 बजे पूर्वाह्न् से 4:00 बजे अपराह्न् तक होगी. परीक्षा 313 केंद्रों पर होगी. इसमें 144668 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. निदेशक ने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र नहीं मिला है तो वह इग्नू वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. उसे लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर जांच के लिए 45 मिनट पहले पहुंचना जरूरी है.